Sanjay Raut ED questioning : पात्रा चॉल घोटाले में गिरफ्तार शिवसेना नेता संजय राउत पर जेल जाने का खतरा बना हुआ है। पीएमएलए कोर्ट में आज उनकी पेशी होनी है। सूत्रों का कहना है कि ईडी राउत की पांच दिनों की हिरासत मांग सकती है। कोर्ट में पेशी से पहले राउत का मेडिकल होना है। इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। राउत की गिरफ्तारी पर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। विपक्ष का आरोप है कि अपने विरोधियों की आवाज दबाने के लिए सरकार जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है। तो सरकार का कहना है कि जांच एजेंसियां स्वतंत्र हैं और वे तथ्यों एवं साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई कर रही हैं।
इस घोटाला मामले में ईडी ने अब तक राउत से करीब 17 घंटे की पूछताछ की है। सूत्रों का कहना है कि राउत अपने परिवार की संपत्तियों से जुड़े सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। वे बड़े सवालों को टालते रहे। ईडी अब उन्हें अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ करना चाहती है।
क्यों फंसे राउत?
गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन कंपनी पर जमीन बेचने का आरोप
गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन कंपनी पर आरोप है कि उसने बिना रिडेवलप किए 9 बिल्डरों को जमीन बेची। यह जमीन म्हाडा को गुमराह कर बेची गई। आरोप है कि जमीन बेचकर कंपनी ने 901.79 करोड़ रुपए जुटाए। इसके अलावा फ्लैट खरीदारों से 138 करोड़ रुपए जुटाए गए। कुल 1034 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ। प्रोजेक्ट Meadowa के जरिए कमाई की गई। मुंबई के गोरेगांव में है पात्रा चॉल, इस चॉल को रिडेवलप करना था। शिवसेना का कहना है कि भाजपा उससे डर रही है और उसने फर्जी दस्तावेज के आधार पर राउत पर कार्रवाई की है। वह विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है।
Mumbai News in Hindi (मुंबई समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।