मुंबई: मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से राजभवन में मुलाकात कर बढ़े बिजली बिलों के मुद्दे को मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की। राजभवन के एक बयान के अनुसार, ठाकरे ने कोश्यारी से महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात की।
राजभवन में हुई मुलाकात
बयान के मुताबिक, 'ठाकरे ने पार्टी प्रतिनिधिमंडल के साथ मुंबई के राजभवन में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने नागरिकों को मिले बढ़े हुए बिजली बिल के मुद्दे पर राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग की और उनको ज्ञापन प्रस्तुत किया।' बैठक में मनसे नेता बाला नंदगांवकर, प्रमोद (राजू) पाटिल, अमित राज ठाकरे, नितिन सरदेसाई और अन्य उपस्थित थे।
बढ़े हुए बिलों की मिल रही थी शिकायत
मुंबई और राज्य के अन्य हिस्सों में कई लोगों ने लॉकडाउन के दौरान उन्हें बढ़े हुए बिजली बिल मिलने की शिकायत की थी। बंबई उच्च न्यायालय ने जुलाई में महाराष्ट्र राज्य बिजली वितरण कंपनी लिमिटेड को निर्देश दिया कि वह बढ़े हुए बिजली बिलों की शिकायतों पर यथाशीघ्र सुनवाई करे।
Mumbai News in Hindi (मुंबई समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।