Mumbai Bihar Railway News: गर्मी की छुट्टियां खत्म हो चुकी हैं और लोग अपने घरों की ओर वापस लौट रहे हैं। ऐसे में यात्रियों को ट्रेन में लंबी वेटिंग और आरक्षित सीट न मिल पाने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। अप्रैल महीने से ही ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों के चलाए जाने की लगातार घोषणा रेलवे की ओर से की जा रही है। उसी क्रम में अब एक और स्पेशल ट्रेन कल यानी 13 जुलाई से चलेगी। यह ट्रेन मुंबई के पनवेल से बिहार के छपरा स्टेशन तक चलेगी।
बता दें कि दिल्ली-हावड़ा रूट व दिल्ली-मुंबई रूट की ट्रेनों में यात्रियों को जगह नहीं मिल पा रही है। एडवांस बुकिंग के चलते अगले एक महीने तक कई ट्रेनों में सीटें खाली ही नहीं हैं। ऐसे में यात्री रेलवे से समर स्पेशल ट्रेनों की उम्मीद लगाए रहते हैं। उनकी उम्मीदों को भारतीय रेलवे लगातार पूरा भी कर रहा है।
बता दें कि प्रयागराज से बड़ी संख्या में यात्री मुंबई रूट पर यात्रा करते हैं। साथ ही यहां से छपरा की ओर जाने वाले यात्रियों की संख्या भी कम नहीं रहती है। ऐसे में छपरा से पनवेल के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन यात्रियों को सीधा लाभ देने का काम करेगी। मिली जानकारी के अनुसार उत्तर मध्य रेलवे की ओर से जारी की गई सूचना के तहत छपरा से पनवेल स्टेशन के बीच ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। इसकी समय सारिणी भी जारी कर दी गई है। इस स्पेशल ट्रेन का ठहराव प्रयागराज में भी होगा।
उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ डा. शिवम शर्मा ने बताया है कि 05193/05194 छपरा-पनवेल ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन 13 जुलाई से छपरा से प्रत्येक बुधवार को दोपहर 3.20 से चलेगी। रात में 10.20 बजे प्रयागराज व अगले दिन रात 9.45 बजे पनवेल पहुंचेगी। वहीं वापसी में 14 जुलाई से पनवेल स्टेशन से प्रत्येक गुरुवार को रात सवा 11 बजे चलेगी, अगले दिन रात में 2.05 बजे प्रयागराज व सुबह 8.50 बजे छपरा पहुंच जाएगी। इस समर स्पेशल ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे।
Mumbai News in Hindi (मुंबई समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।