Mumbai Terror Suspect: महाराष्ट्र एटीएस ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया। महाराष्ट्र एटीएस की स्पेशल टीम ने टेरर फंडिंग को लेकर एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। आरोप है कि, यह संदिग्ध लोगों का माइंडवॉश कर उन्हें आतंकी संगठन से जोड़ने का काम करता है। साथ ही कई आतंकी साजिशों को अंजाम देने में इसका हाथ रहा है। इस संदिग्ध को मंगलवार को ही पुणे की विशेष अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। एटीएस को उम्मीद है कि, पूछताछ में टेरर फंडिंग को लेकर कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।
महाराष्ट्र एटीएस के अनुसार, हिरासत में लिए गए संदिग्ध का नाम जुनैद मोहम्मद है। जुनैद पुणे के दापोडी इलाके का रहने वाला है। उसकी उम्र करीब बीस वर्ष है। एटीएम के अनुसार, जुनैद आतंकी संगठन लश्कर—ए—तैयबा के नेटवर्क से जुड़ा है। उसे आतंकवादियों की भर्ती का महत्वपूर्ण जिम्मा सौंपा गया था। इसी के साथ वह टेरर फंडिंग कर आतंकी साजिशों को अंजाम देने का काम भी करता था। उसे कई आतंकी घटनाओं का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। एटीएस अब जुनैद के साथियों की तलाश में जुटी है, जिससे पूरे मॉड्यूल का पता लगाया जा सके।
जानकारी के अनुसार, जुनैद मोहम्मद पुणे में अपने रिश्तेदारों के पास रहता था। वह यहां कबाड़ की दुकान पर काम करता था। वह फोन मैसेंजर पर बने ग्रुप्स के माध्यम से आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ था। इतना ही नहीं वह कई आतंकी साजिशों का हिस्सा भी रहा है। एटीएस की रडार से बचने के लिए उसने कई बार अपने फोन और सिम बदले। अब एटीएस ये भी पता लगाने में जुटी है कि, जुनैद ने ये सिम कैसे हासिल किए। एटीएस जुनैद के पाकिस्तान से संबंधों को लेकर भी पड़ताल कर रही है। एटीएस उसके रिश्तेदारों से भी पूछताछ कर सकती है। आपको बता दें कि, महाराष्ट्र एटीएस आतंक फैलाने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाइयां कर रही है।
Mumbai News in Hindi (मुंबई समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।