मुंबई: यात्रियों की सुविधा तथा उनकी मांग को पूरा करने के लिए ग्रीष्मकाल-2022 के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त संख्या के मद्देनज़र वेस्टर्न रेलवे द्वारा मुंबई-अजमेर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। वेस्टर्न रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेन का विवरण इस प्रकार है –
ट्रेन संख्या 09039/09040 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल
ट्रेन संख्या 09039 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन प्रत्येक बुधवार को बांद्रा टर्मिनस से 23.55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 17.00 बजे अजमेर पहुंचेगी। यह ट्रेन 20 अप्रैल से 15 जून, 2022 तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09040 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को अजमेर जं. से 23.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 15.45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 21 अप्रैल से 16 जून, 2022 तक चलेगी।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा जं., अहमदाबाद जं., मेहसाणा, पालनपुर, आबू रोड, फालना, मारवाड़ जं. और ब्यावर स्टेशनों पर रुकेगी।
इस ट्रेन में एसी 3 टियर एवं स्लीपर क्लास कोच होंगे। ट्रेन संख्या 09039 की बुकिंग 3 अप्रैल, 2022 से यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के अनुसार, ट्रेन संख्या 09039 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन हर बुधवार को बांद्रा टर्मिनस से अजमेर की ओर पहुंचेगी।। साथ ही ट्रेन संख्या 09040 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को अजमेर जं. से 23.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 15.45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
Mumbai News in Hindi (मुंबई समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।