लाउडस्पीकर पर अज़ान को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे की धमकी का असर क्या दिखने लगा है? ये सवाल इसलिए क्योंकि मुंबई की कई मस्जिदों में लाउडस्पीकर से अज़ान बंद हो गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मुंबई में लगभग 72 प्रतिशत मस्जिदों ने सुबह की अज़ान के लिए लाउडस्पीकर की ध्वनि की मात्रा कम कर दी है और कुछ ने लाउडस्पीकर का उपयोग करना बंद कर दिया है। बता दें कि कुछ दिन पहले राज ठाकरे ने तीन मई तक मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर हटाने का अल्टीमेटम दिया था। उन्होंने कहा था कि अगर मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए तो मस्जिदों के बाहर लाउडस्पीकर पर 'हनुमान चालीसा' बजाई जाएगी। उन्होंने कहा कि लोग सोचते हैं कि मस्जिद के ऊपर लाउडस्पीकर का बजना एक धार्मिक मुद्दा है, लेकिन यह एक सामाजिक मामला है।
Mumbai News in Hindi (मुंबई समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।