मुजफ्फरपुर: बिहार के मुज़फ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के रेपुरा-रुपाली गांव में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई जबकि अभी भी तीन से चार लोग पीड़ित बताए जा रहे हैं। इस बीच, मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी प्रणव कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयंतकांत भी गांव पहुंचे और पूरे मामले की जांच की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) जयंतकांत ने बताया कि सुबह दो लोगों की मौत हुई थी जबकि शाम तक तीन और लोगों ने दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया मौत जहरीली शराब पीने से हुई लगती है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।मृतकों की पहचान 32 साल के मुन्ना सिंह , 35 साल के अवनीश सिंह, 30 साल के विपुल शाही और 42 साल के धीरेश सिंह और विकास मित्र अविनाश कुमार के रूप में की गई है।
उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर एफएसएल की टीम भी पहुंचकर जांच की है। घटनास्थल से शराब की बोतल और होम्योपैथी दवाई भी बरामद हुई है। जयंतकांत ने बताया कि टीम द्वारा प्रारंभिक जांच में मिथाइल अल्कोहल होने की बात बताई गई है। उन्होंने कहा कि जिस घर में पार्टी आयोजित की गई थी उसे सील कर दिया गया है। इस मामले में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
एसएसपी जयंतकांत ने कहा कि पुलिस यह पता लगा रही है की गांव में शराब कहां से आई थी और किसने आपूर्ति की थी। मौके से शराब की बोतल और अन्य सामान बरामद किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस उपाधीक्षक राजेश शर्मा के नेतृत्व में टीम ग्रामीणों से पूछताछ करने में जुटी है।इधर, जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने कहा कि पुलिस विभाग और उत्पाद विभाग की टीम द्वारा आस-पास की क्षेत्रों में लगातार छापामारी की जा रही है।
पढ़िए Patna के सभी अपडेट Times Now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।