पटना : बिहार में विधानसभा चुनावों के तारीखों की घोषणा हो गई है। चुनाव आयोग ने आज दोपहर की प्रेस कांफ्रेंस कर बिहार में विधानसभा चुनाव का ऐलान किया। चुनाव तीन चरणों में होंगे जिसमें 28 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान होगा। दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को जबकि तीसरे और अंतिम चरण का मतदान 7 नवंबर को संपन्न होगा। चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
पहले चरण यानी 28 अक्टूबर को 16 जिलों की 71 सीटों पर वोटिंग होगी। इसमें अधिकतर नक्सल प्रभावित जिले हैं। 3 नवंबर को दूसरे चरण के चुनाव में 17 जिलों की 94 सीटों पर मतदान होंगे। जबकि 7 नवंबर को तीसरे चरण के चुनाव में 15 जिलों के 78 सीटों पर मतदान होंगे। 243 सदस्यों वाली मौजूदा बिहार विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त हो रहा है। यहां जानिए आपके एरिया में या आपके जिले में किस फेज में और कब है चुनाव-
पहले चरण में 71 सीटों पर होने वाले चुनाव-
बांका, कटोरिया (एसटी), बेलहर, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़, लखीसराय, शेखपुरा, बारबीघा, मोकामा, बाढ़, मसौढ़ी (एससी), रफीगंज, गुरुआ, शेरघाटी, इमामगंज, (एससी), बाराचट्टी (एससी), कहलगांव, सुल्तानगंज, अमरपुर, धोरैया (एससी), बोध गया (एससी), गया टाउन, टीकरी, बेलागंज, अतरी, वजीरगंज, राजौली (एससी), हिसुआ, नवादा, गोबिंदपुर, वरसालीगंज, सिकंदरा (एससी), जमुई, झाझा, पालीगंज, बिक्रम, संदेश, बराहरा, आरा, अगियांव (एससी), तरारी, जगदीशपुर, शाहपुर, ब्रह्मपुर, बक्सर, दुमरांव, रायपुर (एससी), मोहनिया (एससी), भाबुआ, चैनपुर, चेनारी (एससी), सासाराम, करगहर, दिनारा, नोखा, देहरी, कराकट, अरवल, कुर्था, जेहानाबाद, घोसी, मखदूमपुर (एससी), गोह, ओबरा, नबी नगर, कुटुम्बा (एससी), औरंगाबाद, , चकाई में वोट डाले जाएंगे।
दूसरे चरण में इन जिलों के 94 सीटों पर होंगे चुनाव-
आयोग के मुताबिक दूसरे चरण में मुजफ्फरपुर, सीतामढी, शिवहर, पश्चिमी चंपाण, पूर्वी चंपारण, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सहरसा, सुपौल और मधेपुरा जिलों में चुनाव होंगे. दूसरे फेज का चुनाव 3 नवंबर को होगा.
तीसरे चरण में इन जिलों के 78 जिलों में होंगे चुनाव-
चुनाव आयोग ने बताया कि तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को होगा. जिसमें जहानाबाद, अरवल, नवादा, औरंगाबाद, कैमूर और रोहतास जैसे जिलों में चुनाव होंगे. वहीं रिजल्ट 10 नवंबर को जारी किया जाएगा
पढ़िए Patna के सभी अपडेट Times Now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।