चिराग बोले- अपनी अंतिम सांस तक पीएम मोदी के विचारों के साथ रहूंगा खड़ा

बिहार विधानसभा चुनाव का प्रचार अभियान जोरों पर है और पक्ष-विपक्ष लगातार एक दूसरे पर हमलावर हैं। इस बीच लोजपा नेता चिराग पासवान ने कहा कि विकास के मुद्दों के साथ हमेशा था और हूं।

Bihar Chunav 2020 Chirag Paswan Says won't leave PM Modi till my last breath
अपनी अंतिम सांस तक मोदी के विचारों के साथ रहूंगा खड़ा- चिराग 
मुख्य बातें
  • चिराग पासवान ने कहा- विकास के मुद्दों पीएम के साथ मैं हमेशा रहूंगा
  • पीएम ने कहा था कि रामविलास पासवान जी जो अपने अंतिम समय तक मेरे साथ रहे
  • चिराग पासवान की पार्टी ने बिहार चुनाव में अकेले लड़ने का किया है फैसला

पटना: लोकजनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब शुक्रवार को बिहार में अपनी रैलियों के लिए पहुंचे थे तो उन्होंने अपने भाषण की शुरूआत रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि देकर की थी। पीएम के इस बयान पर चिराग पासवान ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पीएम द्वारा इस तरह पिताजी को याद करना मेरे लिए भावुक क्षण था।

चिराग ने किया ट्वीट 
चिराग पासवान ने ट्वीट करते हुए कहा, 'आदरणीय नरेंद्र मोदी जी बिहार आते हैं और पापा को एक सच्चे साथी के जैसे श्रद्धांजलि देते है। यह कहना की पापा की आख़री साँस तक वे साथ थे मुझे भावुक कर गया। एक बेटे के तौर पर स्वाभाविक है पापा के प्रति प्रधानमंत्री जी का यह स्नेह व सम्मान देख कर अच्छा लगा। प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद'

अंतिम सांस रहूंगा साथ

एक टीवी चैनल से बात करते हुए चिराग पासवान ने कहा, '. एक पुत्र होने के नाते निश्चित रूप से मेरे लिए एक भावुक क्षण था। उन्होंने (पीएम) कहा अंतिम सांस तक वह उनके साथ थे तो मेरे लिए वह भावुक लम्हा था, मैं भी चाहता हूं कि मैं भी अंतिम सांस तक ऐसे ही प्रधानमंत्री और उनके विचारों के साथ खड़ा रहूं। मैं प्रधानमंत्री जी, उनके विकास के मुद्दों के साथ हमेशा था और हूं। जैसा प्रधानमंत्री ने कहा मैं अपनी अंतिम सांस तक रहूंगा'

पीएम मोदी ने कही थी ये बात

सासाराम की रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था, 'हाल ही में बिहार ने अपने दो सपूतों को खोया है जिन्होंने बिहार की जनता के लिए काफी कुछ किया है। पहले स्व.श्री रामविलास पासवान जी जो अपने अंतिम समय तक मेरे साथ रहे। और दूसरे स्वर्गीय श्री रघुवंश बाबू जिन्होंने गरीबों के भलाई के लिए अपना जीवन लगा दिया। मैं इन दोनों नेताओं को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।'

पढ़िए Patna के सभी अपडेट Times Now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर