पटना। बिहार विधानसभा के चुनाव तीन चरणों में संपन्न होंगे और नतीजा 10 नवंबर को आएगा। मतदाताओं को लुभाने के लिए राजनीतिक दल तमाम वादे कर रहे हैं ताकि वोटों की बरसात हो सके। कांग्रेस पार्टी महागठबंधन की हिस्सा है लेकिन उसने अपना अलग से घोषणापत्र जारी किया है जिसमें तरह तरह के वादे किए गए हैं। पार्टी ने अपने मैनिफेस्टो को बिहार बदलाव पत्र का नाम दिया है।
कांग्रेस ने वादा किया है कि वो बेरोजगारों और युवाओं को निराश नहीं करेगी। नौकरी मिलने तक वो बेरोजगारों का 1500 रुपए महीने देगी। यही नहीं पहली कैबिनेट की बैठक में 10 लाख नौकरी देने पर मुहर लगाएगी। कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि जेडीयू की अगुवाई वाली सरकार ने पिछले 15 साल से बिहार के लोगों को छला है, लेकिन जमीन पर बदलाव की लहर स्पष्ट तौर पर देखी जा सकती है।
बिहार बदलाव पत्र की खास बातें
राजबब्बर ने कहा कि सरकार ने युवाओं के साथ छल किया है और युवा उसका जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि नई सरकार रोजगार के लिए सर्वे करवाएगी और कैंप लगाकर रोजगार दिया जाएगा। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि. राज्य सरकार लड़कियों को पीजी से केजी तक शिक्षा मुफ्त मिलेगी।
पढ़िए Patna के सभी अपडेट Times Now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।