गिरिराज के बयान पर नीतीश का तंज, केंद्रीय मंत्री ने कहा है 'अधिकारी सुनें नहीं तो बांस से पिटाई कर दो'   

Nitish Kumar : नीतीश से सिंह के बयान के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'आप लोगों को उनसे पूछना चाहिए कि पीटने की बात कहना क्या न्यायोचित अथवा उचित है।'

 Is it justifiable? Nitish jibes Giriraj Singh for 'beat up officials' remark
गिरिराज सिंह के बयान पर नीतीश कुमार का तंज।  |  तस्वीर साभार: PTI
मुख्य बातें
  • गत शनिवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र बेगूसराय में गिरिराज सिंह ने दिया बयान
  • केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अधिकारी यदि बात नहीं सुनते हैं तो बांस उठाकर पीटें
  • बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश ने पूछा कि क्या इस तरह का बयान न्यायोचित है?

पटना : अधिकारियों को 'बांस से पीटने' वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तंज कसा है। भाजपा नेता सिंह ने अपने निर्वाचन क्षेत्र बेगूसराय में लोगों को संबोधित करते हुए शनिवार को कहा कि अधिकारी यदि उनकी बात नहीं सुनते हैं तो 'उन्हें दोनों हाथों से बांस उठाकर उन्हें पीटना चाहिए।' केंद्रीय मंत्री के इस बयान पर पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने  निशाना साधा। जबकि रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश ने गिरिराज के बयान पर सवाल उठाए।  

'क्या पीटने की बात कहना न्यायोचित है?'
नीतीश से सिंह के बयान के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'आप लोगों को उनसे पूछना चाहिए कि पीटने की बात कहना क्या न्यायोचित अथवा उचित है।' सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'सरकार का कोई अधिकारी यदि आपकी समस्याओं को नहीं सुनता है तो उसे बांस उठाकर उसकी पिटाई कीजिए। मुझे छोटी-छोटी बातों को कहने की जरूरत नहीं है, यह आपका अधिकार है। अगर आपके अधिकार का हनन हुआ तो गिरिराज सिंह आपके साथ हमेशा खड़ा रहेगा।'

राजद ने भी निशाना साधा
मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री ने कहा, 'सांसद, विधायक, मुखिया, जिलाधिकारी, एसडीएम ये सभी लोगों की सेवा करने के लिए है।' सिंह के पिटाई वाले बयान पर राजद ने उन पर निशाना साधा।


राजद ने कहा, 'एक तरफ नीतीश कुमार जी युवाओं से कहते हैं कि सरकार या अधिकारी का विरोध करोगे, धरने पर बैठोगे या सोशल मीडिया पर लिखोगे तो जेल भेज देंगे, नौकरी नहीं लेने देंगे। दूसरी तरफ गिरिराज सिंह कहते हैं अधिकारियों को बांस उठाकर मारो! यह सरकार चल रही है या महाजंगलराज चल रहा है?'


 

पढ़िए Patna के सभी अपडेट Times Now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर