उत्तर प्रदेश की प्रयागराज पुलिस ने हिंदू देवी-देवताओं को लेकर अभद्र टिप्पणी करने वाली हीर खान (Heer Khan) को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है, बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के डर से हीर खान अपने घर से फरार हो गई थी और अपने किसी रिश्तेदार के यहां छिप गईं थी, लेकिन पुलिस ने उसका पता निकालकर उसे अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने हीर के खिलाफ आईपीसी की धारा 153-A, 505 और आईटी एक्ट की धारा 66 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है।
प्रयागराज पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर हिन्दू धर्म के देवी देवताओं के विरूद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी से संबंधित वीडियो का संज्ञान लेकर थाना खुल्दाबाद में अभियोग पंजीकृत करके वीडियो को पोस्ट करने वाली अभियुक्ता सना उर्फ हीर को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर लिया है।
वीडियो वायरल होने के बाद से ही सोशल मीडिया में हीर खान की गिरफ्तारी के लिए मांग उठी थी। जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी हीर खान को जैसे ही जानकारी हुई कि पुलिस का शिकंजा कसने वाला है वैसे ही वो फरार हो गई लेकिन पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया है।
हीर खान के इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है गुस्साये लोग आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे और ट्विटर पर #ArrestHeerKhan टॉप ट्रेंड कर रहा था। सोशल मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार हीर खान ने 23 अगस्त को विवादित वीडियो अपलोड किया था जिसके बाद से हीर खान की गिरफ्तारी की पुरजोर मांग उठ रही थी।
Prayagraj News in Hindi (प्रयागराज समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) से अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।