Prayagraj coronavirus: प्रयागराज में कोरोना के 220 नए केस, कुल मामले 5800 से ज्यादा

Prayagraj coronavirus: प्रयागराज जिले में मंगलवार को 220 व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिससे यहां अभी तक इस वायरस से संक्रमित हुए व्यक्तियों की कुल संख्या 5,835 पहुंच गई।

coronavirus
प्रयागराज में खूब आ रहे कोरोना केस  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से एक ही दिन में सर्वाधिक 77 मरीजों की मौत
  • राज्य में संक्रमण के 4,336 नए मामले सामने आए
  • प्रयागराज में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 99 पहुंच गई

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में मंगलवार को 220 व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिससे यहां अभी तक इस वायरस से संक्रमित हुए व्यक्तियों की कुल संख्या 5,835 पहुंच गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर जीएस बाजपेयी ने बताया कि मंगलवार को 56 व्यक्तियों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। अभी तक 2622 व्यक्तियों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को दो व्यक्तियों की संक्रमण से मृत्यु हो गई जिससे अभी तक यहां कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 99 पहुंच गई है। वहीं 1697 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। डॉक्टर बाजपेयी ने बताया कि मंगलवार को 170 लोगों ने गृह पृथक-वास पूरा किया।

वहीं उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से एक ही दिन में सर्वाधिक 77 मरीजों की मौत होने के साथ मंगलवार को मृतकों की संख्या 2,585 तक पहुंच गई। राज्य में इस अवधि में संक्रमण के 4,336 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित 77 और लोगों की मौत हो गई। इनमें सबसे ज्यादा 14 मौतें कानपुर नगर में जबकि लखनऊ में 12 लोगों की मृत्यु हो गई है। 

अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कुल 1,09,607 लोग संक्रमणमुक्त होकर अस्पतालों से छुट्टी पा चुके हैं। प्रदेश में संक्रमण के उपचाराधीन मामलों की संख्या 50,242 है, जिनमें से 25,008 लोग इस समय होम आइसोलेशन (घर पर एकांतवास) में हैं। अब तक कुल 39,66,848 नमूनों की जांच की जा चुकी है। ये किसी भी एक प्रदेश द्वारा की गयी जांचों में पूरे देश में सर्वाधिक है।

Prayagraj News in Hindi (प्रयागराज समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) से अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर