प्रयागराज हिंसा यूपी पुलिस के मुताबिक सुनियोजित थी। यूपी पुलिस के एडीजी प्रेम प्रकाश का कहना है कि हिंसा के इनपुट पहले से थे। इस संबंध में धर्म गुरुओं से बात भी की गई थी। हिंसा में जो लोग शामिल हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर और एनएसए के तहत कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि चश्मदीदों का कहना है कि पत्थरबाजी में बाहरी लोग शामिल नहीं थे। बल्कि हंगामा करने वाले लोग बाहर से आए थे।
यूपी पुलिस का बयान
1 हजार उपद्रवियों पर केस
बता दें कि प्रयागराज हिंसा में अब तक एक हजार उपद्रवियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। प्रयागराज के खुल्दाबाद और करेली थानों में केस दर्ज है। शुक्रवार को जूमे की नमाज के बाद हिंसा भड़क गई थी।
Prayagraj News in Hindi (प्रयागराज समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) से अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।