लॉकडाउन के दौरान डेटा का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है। इसको देखते हुए दूरसंचार कंपनियों ने ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए एक से बढ़कर एक प्लान लॉन्च कर रही है। इस होड़ में सरकारी दूसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) भी कूद पड़ी है। इसने दो नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए। ये दो प्लान 699 रुपए और 786 रुपए के हैं। लोकप्रिय एसटीवी 118 को संशोधित किया है। इसमें अब रिचार्ज डेट से सिर्फ 26 दिनों का बेनिफिट्स मिलेगा।
जहां रमजान और ईद-उल-फितर के मौके पर 786 रुपए का कॉम्बो वाउचर पेश किया गया है, वहीं 699 रुपए का प्लान रेंडम इंट्रोडक्शन है। 699 रुपए की योजना की वैलिडिटी 160 दिनों के उच्च पक्ष पर है (पहले 90 दिनों के लिए 20 दिन एक्स्ट्रा)। 786 रुपए वाला प्लान रिचार्ज की तारीख से 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ भी काम करता है। दोनों प्लान उन सभी टेलीकॉम सर्किलों के लिए है जहां बीएसएनएल काम कर रहा है। विस्तार से दोनों योजनाओं के बारे में जानने के लिए पढ़ें।
699 रुपए का अर्ध-वार्षिक प्लान
699 रुपए का प्रीपेड रिचार्ज अर्ध-वार्षिक प्लान है जिसकी वैलिडिटी 180 दिनों की है। बीएसएनएल की इस नई स्कीम में 500MB या 0.5GB डेटा प्रति दिन मिलता है और भारत के भीतर कहीं भी किसी भी नेटवर्क पर प्रतिदिन 250 मिनट तक अनलिमिटेड फ्री कॉल की सुविधा मिलती है। साथ में 100 एसएमएस भी मिलते हैं। BSNL ग्राहक दिल्ली और मुंबई सर्कल में MTNL मोबाइल नंबर पर फ्री वॉयस कॉल कर सकते हैं। यह प्लान पहले 60 दिनों के लिए फ्री पर्सनलाइज्ड रिंगबैक टोन (PRBT) के साथ मिलेगा। 699 रुपए के प्लान की वास्तविक वैलिडिटी 60 दिन है, हालांकि कंपनी पहले 90 दिनों के लिए प्रोमोशनल ऑफर के तौर पर एक्स्ट्रा 20 दिनों की वैलिडिटी प्रदान कर रहा है, जो कुल वैलिडिटी को 180 दिनों की होती है। 699 रुपए का पैक केवल CTOPUP और वेब पोर्टल के माध्यम से रिचार्ज के लिए उपलब्ध है।
786 रुपए का कॉम्बो वाउचर प्लान
786 रुपए का कॉम्बो वाउचर प्लान रमजान के अवसर पर लॉन्च किया गया है। यह प्लान 786 रुपए के टॉकटाइम और 30GB डेटा बेनिफिट्स के साथ पेश किया गया है। यह रिचार्ज तारीख से 90 दिनों के लिए वैलिड है। टॉक टाइम और डेटा लाभ दोनों 90 दिनों के बाद समाप्त हो जाएंगे। यह योजना 23 मई, 2020 से 21 जून, 2020 तक रिचार्ज के लिए उपलब्ध होगी। यूजर्स CTOPUP, वेब पोर्टल और सेल्फ केयर एक्टिवेशन के माध्यम से योजना का लाभ उठा सकते हैं।
BSNL STV 118
BSNL ने STV 118 की वैलिडिटी भी कम कर दी है। सस्ती और लोकप्रिय एसटीवी 118 पहले के 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी अब उसे घटाकर 26 दिनों के लिए कर दिया गया है। एसटीवी 118 के बेनिफिट्स में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल शामिल हैं लेकिन 250 मिनट प्रतिदिन से अधिक नहीं। इस प्लान में प्रति दिन 500MB या 0.5GB डेटा और प्रति दिन 100 एसएमएस भी मिलते हैं। इस प्लान PRBT बेनिफिट के साथ भी आता है। BSNL का STV 118 प्रत्येक सर्कल में विभिन्न दरों के साथ उपलब्ध है।