नई दिल्ली: अक्सर हम बाहर कहीं जाते हैं तो किसी परिचित के यहां इंतजाम नहीं होने पर होटल का सहारा लिया जाता है। या फिर छुट्टियां मनाने या फिर कपल अक्सर हनीमून पर जाने के दौरान भी होटल रूम का इस्तेमाल ठहरने के लिए करते हैं। ऐसे में कई बार होटल के कमरे में छिपा हुआ कैमरा लगा दिया जाता है जो आपकी गतिविधियों को रिकॉर्ड कर लेता है। कई बार निजी पलों को भी इस कैमरे में कैद करने के मामले सामने आते हैं और इन वीडियो क्लिप्स का गलत इस्तेमाल होता है। कुछ समय पहले महाबलेश्वर में इस तरह का एक मामला सामने आया था जहां एक होटल से पुलिस ने एलईडी लैंप सेट को सीज कर लिया था। इस लैंप में कैमरा लगा हुआ था।
पीड़ित ने पुलिस को बताया था कि होटल का स्टाफ उन्हें हिडन कैमरे को लेकर धमकी देने की कोशिश कर रहा था। उन्होंने ट्विटर पर मुंबई पुलिस को कथित तौर पर बताया था कि हिडन कैमरे की मदद से लोगों की निजी तस्वीरें चोरी छिपे ले ली जाती हैं। ऐसे में हर किसी के लिए होटल में हिडन कैमरा चिंता का विषय हो सकता है। यहां जानिए उन जगहों के बारे में जिनका इस्तेमाल हिडन कैमरा को छिपाने के लिए किया जा सकता है और होटल के कमरे में ठहरने के दौरान इन चीजों को जरूर चेक कर लें, ताकि कोई आपकी निजता का हनन न कर सके।