मित्रों ऐप एक छोटा वीडियो प्लेटफॉर्म है, जैसे कि टिक टॉक और कई अन्य ऐप। एप्लिकेशन का यूआई टिकटॉक के समान है और सामग्री में बहुत अधिक अंतर नहीं है। हाल ही में गूगल ने प्ले स्टोर से इस ऐप को हटा दिया है। बता दें कि ये ऐप लोगों के बीच काफी तेजी से पॉपुलर हुआ था। वहीं गूगल और मित्रों ने अभी तक ऑफिशियल बयान जारी कर इस बारे में जानकारी नहीं दी है। हालांकि महाराष्ट्र साइबर सेल ने मित्रों ऐप यूजर्स के लिए एडवाइजरी जारी की है। जिसमें उन्होंने यूजर्स को तुरंत डिलीट करने की सलाह दी है।
एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि इस ऐप में कई ऐसी सिक्योरिटी खामियां है, जिसकी वजह से हैकर्स यूजर्स के अकाउंट को आसानी से हैक कर सकता है और गलत तरीके इस्तेमाल कर सकता हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अकाउंट के जरिए धमकी देने का खेल किया जाता है। ऐसे में इस ऐप को तुरंत डिलीट कर दें। अगर आपने मित्रों ऐप अपने फोन में इंस्टॉल कर लिया है तो उसे तुरंत अनइंस्टॉल कर दें। वहीं चेक करने पर पाया गया कि मित्रों ऐप में आप अपने अकाउंट को ऐप से हटा नहीं सकते हैं। ऐसे में यूजर्स या तो उसे लॉग आउट कर सकते हैं या फिर अनइंस्टॉल करना होगा।
एंड्रॉयड में ऐसे अनइंस्टॉल करें ऐप
आईओएस में ऐसे अनइंस्टॉल करें ऐप
मित्रों ऐप से ऐसे डिलीट करें वीडियो