Varanasi News: वाराणसी कैंट स्टेशन से संचालित 12 ट्रेनों में जल्द मिलेंगे सामान्य टिकट, जानें कब होगी शुरुआत

Varanasi News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के कैंट स्टेशन से रेल में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बेहतरीन खबर है। कैंट स्टेशन से संचालित 12 ट्रेनों में जल्द सामान्य टिकट मिलेंगे।

Varanasi News
रेलवे फिर शुरू करेगा सामान्य श्रेणी की टिकट 
मुख्य बातें
  • ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर
  • वाराणसी से संचालित 12 ट्रेनों में जल्द मिलेंगे सामान्य टिकट
  • सेकेंड सिटिंग का रिजर्वेशन खत्म करेगा उत्तर रेलवे

Varanasi News: उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल ने कुल 83 ट्रेनों में सामान्य टिकट लागू करने की निर्धारित तारीख तय कर दी है। कोरोना संक्रमण की वजह से बंद सामान्य टिकट बनाने की सुविधा अगले महीने से शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही उत्तर रेलवे सेकेंड सिटिंग का रिजर्वेशन खत्म करेगा। इससे यात्रियों को सेकेंड सिटिंग में रिजर्वेशन से छुटकारा मिल जाएगा और यात्रियों पर अधिक भार नहीं पड़ेगा। 

उत्तर रेलवे प्रशासन के मुताबिक वाराणसी जंक्शन से संचालित होने वाली 12 ऐसी ट्रेनें हैं, जिनमें जल्द ही काउंटर से सामान्य टिकट मिलने लगेगा। इससे सामान्य वर्ग के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। सामान्य श्रेणी की टिकट बंद होने से ट्रेन में सफर कर पाना काफी लोगों की जेब पर भारी पड़ रहा था।

वाराणसी-गांधीनगर कैपिटल में छह जुलाई से बहाल होगी सेवा

कैंट रेलवे स्टेशन से संचालित होने वाली ट्रेन संख्या 19168 साबरमती एक्सप्रेस वाराणसी अहमदाबाद में 23 जून से सामान्य टिकट उपलब्ध होगा। 19408 वाराणसी-अहमदाबाद में दो जुलाई, 22178 वाराणसी-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में एक जुलाई से जनरल टिकट मिलेगा। गाड़ी 22467 वाराणसी-गांधीनगर कैपिटल में छह जुलाई, 14853 मरुधर एक्सप्रेस वाराणसी-जोधपुर में 20 जून, 14863 मरुधर एक्सप्रेस वाराणसी-जोधपुर में 12 जून को यह सुविधा बहाल होगी।

वाराणसी लोकमान्य तिलक टर्मिनस में 27 जून से शुरू होगी सुविधा

14865 वाराणसी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस में 26 मई, 11072 कामायनी एक्सप्रेस वाराणसी लोकमान्य तिलक टर्मिनस में 27 जून, 16230 वाराणसी-मैसूर जंक्शन में 16 जून और 22970 ओखा एक्सप्रेस में वाराणसी-ओखा जंक्शन में 25 जून को यह सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। इसके अलावा गाड़ी नंबर 14224 बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस वाराणसी-राजगीर में 23 जून और ट्रेन संख्या 17324 वाराणसी-हुबली जंक्शन में 26 जून से सामान्य टिकट मिलना शुरू हो जाएगा। 

वाराणसी-आसनसोल मेमू स्पेशल का बदला गया नंबर

उत्तर रेलवे द्वारा संचालि वाराणसी-आसनसोल मेमू स्पेशल ट्रेन एक मई से बदले गए नंबर से चलेगी। ट्रेन संख्या 03553-0355 आसनसोल-वाराणसी-आसनसोल में स्पेशल ट्रेन का नंबर संशोधित कर ट्रेन संख्या 13553-13554 आसनसोल-वाराणसी-आसनसोल में एक्सप्रेस कर दिया गया है। यह ट्रेन रोजाना कैंट रेलवे स्टेशन से अपने निर्धारित समय भोर में 4:15 बजे चलकर शाम 8:20 बजे आसनसोल पहुंचती है। यह काशी, व्यासनगर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सैयदराजा, कुदरा सहित कुल 83 रेलवे स्टेशनों पर ठहरती है।
 

Varanasi News in Hindi (वाराणसी समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर