Dispensary At Varanasi Station: वाराणसी के रेल यात्रियों के लिए एक राहतभरी खबर है। वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर डिस्पेंसरी स्थापित की जा रही है। इससे यात्रियों को तत्काल चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध होगी। अधिकारियों का कहना है इस डिस्पेंसरी में क्रिटिकल केयर यूनिट भी बनाई जाएगी। योजना को मूर्तरूप देने की कवायद चल रही है।
फिलहाल रेल दुर्घटना में जख्मी यात्रियों को स्टेशन से कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराना पड़ता है। इसमें समय की काफी बर्बादी होती है। इतना ही नहीं सड़क जाम के कारण कई बार मरीज की स्थिति बिगड़ जाती है।
इस स्टेशन पर पहले से स्वास्थ्य केंद्र स्थापित है, लेकिन उसमें सामान्य इलाज ही होता है। घायलों को इलाज के लिए कबीरचौरा ही ले जाना पड़ता है। स्टेशन पर डिस्पेंसरी बनाए जाने के लिए रेलवे निजी अस्पताल से एग्रीमेंट करेगा। डिस्पेंसरी में 24 घंटे डॉक्टर तैनात रहेंगे। यहां मरीजों को सभी तरह की जरूरी दवाएं भी मिलेंगी। इतना ही नहीं मरीजों के लाने-ले जाने के लिए व्हील चेयर और स्ट्रेचर रहेगा।
इस बारे में वाराणसी स्टेशन के निदेशक आनंद मोहन का कहना है कि यात्रियों को तुरंत इलाज उपलब्ध कराने के लिए मंडल मुख्यालय से वाराणसी जंक्शन पर डिस्पेंसरी स्थापने करने की प्रक्रिया चल रही है। स्टेशन परिसर में नियमित रूप से एक एंबुलेंस रखने का इंतजाम किया जा रहा है। डिस्पेंसरी का प्रस्ताव जा चुका है। जल्द ही इसे अप्रूवल मिलने की उम्मीद है।
यात्रा के दौरान सबसे अधिक बच्चों और बुजुर्गों को परेशानी होती है। इन्हें किसी भी मौसम में यात्रा के दौरान अचानक परेशानी बढ़ जाती है। ऐसे में इनके परिजन काफी परेशान हो जाते हैं। कई बार स्थिति गंभीर होने पर ट्रेन को रुकवाकर इमरजेंसी सेवा भी लेनी पड़ती है। आए दिन स्टेशन पर परिजन की तबीयत बिगड़ने पर लोग यात्रा रद्द कर देते हैं। इस डिस्पेंसरी की शुरुआत के बाद ऐसे मामलों में काफी कमी आएगी।
Varanasi News in Hindi (वाराणसी समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।