Varanasi No Vehicle Zone: दो साल कोरोना संक्रमण के बाद इस बार वाराणसी में जगन्नाथ यात्रा भव्य रूप से निकाली जाएगी। इसको लेकर महीने भर से तमाम तैयारियां चल रही हैं। रथयात्रा में हजारों श्रद्धालुओं की उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था में अहम बदलाव किया गया है। यात्रा एवं मेले के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने रथयात्रा चौराहे को 1 जुलाई दोपहर 12 बजे के बाद सुबह चार बजे तक नो व्हीकल जोन रहेगा। यानी इस मार्ग पर वाहन नहीं चलेंगे।
यह नियम अगले चार दिनों तक लागू रहेगा। वैसे इस अवधि में एंबुलेंस, शव और दिव्यांग वाहन आवागमन कर सकेंगे। इस बारे में एडीसीपी ट्रैफिक डीके पुरी का कहना है कि, बीएचयू भेलूपुर से रथयात्रा की तरफ जाने वाले वाहनों को कमच्छा से बैजनत्था की ओर मोड़कर आशीर्वाद क्लीनिक आकाशवाणी की ओर से निकाला जाएगा।
एडीसीपी ट्रैफिक के मुताबिक, लक्सा से रथयात्रा की ओर जाने वाले सभी वाहनों को गुरुबाग तिराहे से नीमामाई तिराहे की ओर मोड़ा जाएगा। सिगरा से रथयात्रा जाने वाले समस्त वाहनों को सिमरा चौराहे से महमूगंज की ओर निकाला जाना है। महमूगंज चौराहे से रथयात्रा जाने वाले सभी वाहन आकाशवाणी तिराहे से सिगरा की ओर जाएंगे।
अधिकारी ने बताया कि, नो एंट्री खत्म होने पर जिन भारी वाहनों को मंडुवाडीह आना है, वे मोहनसराय, रोहनिया, चांदपुर, मुढ़ैला होकर मंडुवाडीह आ सकते हैं। नो एंट्री खत्म होने के बाद जिन भारी वाहनों को सिगरा आना है, वे मोहनसराय, रोहनिया, चांदपुर, लहरतारा, धर्मशाला, इंग्लिशिया लाइन, मलदहिया होकर सिगरा आ सकते हैं। नो एंट्री खत्म होने पर जिन भारी वाहनों को सिगरा से हरहुआ होकर या बाबतपुर जाना रहेगा, वे सिगरा, मलदहिया, चौकाघाट, ताड़ीखाना पुलिस लाइन चौराहा, भोजूबीर, गिलट बाजार, तरना, हरहुआ होकर जाएंगे। इसके अतिरिक्त कई मार्ग हैं, जिनकी जानकारी सड़क पर ट्रैफिक पुलिस के जवानों द्वारा वाहन चालकों को उपलब्ध करा दी जाएगी।
Varanasi News in Hindi (वाराणसी समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।