वाराणसी में आध्यात्म, पर्यटन, किसान, वंशवाद पर बोले पीएम मोदी, दीयों से जगमग हुए घाट See Pics 

वाराणसी के घाट पर लाखों जगमग दीयों के बीच पीएम ने देवी अन्नापूर्णा देवी की प्राचीन मूर्ति का भी उल्लेख किया। इस मूर्ति को वाराणसी के एक मंदिर से चोरी कर साल 1913 में देश के बाहर बेच दिया गया था।

 PM Modi visits Varanasi on occasion of Dev Deepawali see pics
वाराणसी में पर्यटन, किसान, वंशवादी राजनीति पर PM मोदी बोले।  |  तस्वीर साभार: PTI

वाराणसी : देव दीपावली महोत्सव के लिए अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आध्यात्म, पर्यटन, किसान और वंशवादी राजनीति सहित कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। इस मौके पर पीएम ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भारत देश में और देश के बाहर राष्ट्र विरोधी तत्वों को करारा जवाब दे रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश विस्तारवादी सोच रखने वाली ताकतों, घुसपैठ करने वाले तत्वों और भारत से भारत को अलग करने की सोच रखने वाले लोगों को करारा जवाब दे रहा है। 

वाराणसी के घाट पर लाखों जगमग दीयों के बीच पीएम ने देवी अन्नापूर्णा देवी की प्राचीन मूर्ति का भी उल्लेख किया। इस मूर्ति को वाराणसी के एक मंदिर से चोरी कर साल 1913 में देश के बाहर बेच दिया गया था। अब इस मूर्ति को कनाडा से वापस भारत लाया जाएगा। उन्होंने कहा, 'काशी के लिए एक और खास मौका आया है। 100 साल पहले चुराई गई माता अन्नपूर्णा की मूर्ति वापस काशी आ रही है। माता अन्नपूर्णा अपने घर दोबारा वापस आ रही हैं। यह काशी के लिए काफी सौभाग्य की बात है।'

Dev Deepawali

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे देवी और देविताओं की प्राचीन मूर्तियां हमारी आस्था एवं अमूल्य विरासत की प्रतीक हैं। इस तरह के प्रयास यदि पहले हुए होते तो चुराई गईं प्राचीन मूर्तियां देश में वापस आ गई होतीं लेकिन कुछ लोग अलग तरीके से सोचते हैं। 

Dev Deepawali

उन्होंने कहा, 'हमारे लिए विरासत देश की विरासत है जबकि कुछ लोगों के लिए विरासत का मतलब उनका अपना परिवार है। हमारे लिए विरासत हमारी संस्कृति, हमारी आस्था और हमारे मूल्य हैं। उनके लिए विरासत का मतलब अपने परिवार की तस्वीरें एवं मूर्तियां हैं।'

Dev Deepawali

प्रधानमंत्री ने गुरु पर्व पर गुरुनानक देव को भी याद करते हुए कहा, 'गुरु नानक देव जी ने तो अपना पूरा जीवन ही गरीब शोषित वंचित की सेवा में समर्पित किया था। काशी का तो गुरु नानक देव जी से भी संबंध रहा है। उन्होंने एक लंबा समय काशी में व्यतीत किया था। काशी का गुरूबाग गुरुद्वारा तो उस ऐतिहासिक पल का साथी है, जब गुरु नानक जी यहां पधारे थे और काशी वासियों को नई राह दिखाई थी।'

Dev Deepawali

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री का काशी आगमन ऐसे समय में हो रहा है जब यह देश अनेक उपलब्धियों को लेकर गौरव की अनुभूति कर रहा है।

Dev Deepawali

वाराणसी पहुंचने पर प्रधानमंत्री ने खजूरी गांव में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-दो के हण्डिया-राजा तालाब खण्ड का छह-लेन चौड़ीकरण कार्य को राष्ट्र को समर्पित किया। कोविड-19 महामारी के बीच पीएम पहली बार अपने निर्वाचन क्षेत्र आए। हण्डिया-राजा तालाब मार्ग का चौड़ीकरण एक बेहद महत्वपूर्ण परियोजना है, जो दो प्राचीनतम एवं पवित्र नगरों-प्रयाग (प्रयागराज) तथा काशी (वाराणसी) को आपस में जोड़ती है। यह राजमार्ग स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना-एक (दिल्ली-कोलकाता कॉरिडोर) का भी प्रमुख भाग है।


 

Varanasi News in Hindi (वाराणसी समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर