Varanasi Exam Form: काशी विद्यापीठ का परीक्षा फार्म भरने के लिए खुला पोर्टल, सैकड़ों छात्रों को मिली राहत

Varanasi Exam Form: काशी विद्यापीठ ने छात्रों को परीक्षा फार्म भरने का एक मौका दिया है। विद्यार्थी 30 मार्च आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की हार्ड कापी 31 मार्च तक जमा करनी है। छात्रहित में विद्यापीठ ने एक बार फिर पोर्टल खोल दिया है।

Varanasi kashi vidyapeeth Exam Form
काशी विद्यापीठ में परीक्षा फार्म भरने के लिए आखिरी मौका   |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • छात्रों को परीक्षा फार्म भरने का एक मौका.
  • छात्रहित में विद्यापीठ का एक बार फिर पोर्टल खोल दिया है।
  • .इस फैसले से वाराणसी सहित पांच जिलों में सैकड़ों छात्रों को राहत मिल गई

Varanasi Exam Form: काशी विद्यापीठ प्रशासन ने छात्रों को परीक्षा फार्म भरने का एक मौका दिया है। बीए, बीकाम, बीएससी प्रथम सेमेस्टर तथा बीए, बीकाॅम, बीएससी, बीएफए प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थी 30 मार्च आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की हार्ड काॅपी 31 मार्च तक जमा करनी है। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ प्रशासन ने स्नातक के संस्थागत व व्यक्तिगत छात्रों/परीक्षार्थियों को परीक्षा फार्म भरने का एक मौका और दे दिया है।

छात्रहित में विद्यापीठ ने एक बार फिर पोर्टल खोल दिया है। विद्यापीठ के इस फैसले से वाराणसी सहित पांच जिलों में सैकड़ों छात्रों को राहत मिल गई, जो किन्हीं कारणवश अब तक फार्म नहीं भर सके थे। 

30 मार्च तक कर सकते है आवेदन 

कुलसचिव डा. सुनीता पांडेय के मुताबिक, बीए, बीकाॅम, बीएससी प्रथम सेमेस्टर तथा बीए, बीकाॅम, बीएससी, बीएफए, बीम्यूज प्रथम द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थी 30 मार्च आवेदन कर सकते हैं। छात्रों को आवेदन की हार्ड कापी 31 मार्च तक जमा करनी है। 

वाणिज्य के छात्रों की मौखिक परीक्षा 29 मार्च को 

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ प्रशासन ने बीकाॅम प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष तथा एमकाम प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षार्थियों को प्रायोगिक/मौखिक परीक्षा में शामिल होने का एक मौका और दे दिया है। कुलसचिव डा. सुनीता पांडेय के मुताबिक, विश्वविद्यालय व संबद्ध कालेजों के ऐसे परीक्षार्थी 2,000 रुपये शुल्क जमा कर 29 मार्च को वाणिज्य विभाग में होने वाले मौखिक परीक्षा में शामिल हो सकते है।

आवेदन से वंचित छात्रों की मांग पर लिया गया निर्णय 

आवेदन से वंचित छात्रों की मांग पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। छात्र अब 30 मार्च तक ऑनलाइन परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली और भदोही जिले के लगभग 10 हजार छात्रों को इसका फायदा मिलेगा। विश्वविद्यालय की वेबसाइट में गड़बड़ी के कारण छात्र आवेदन नहीं कर पाए थे।

Varanasi News in Hindi (वाराणसी समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर