Varanasi Road Construction: बिहार एवं कई जिलों को जोड़ने वाले रिंग रोड की फेज तीन का काम तेज हुआ है। हालांकि इसके निर्माण की अवधि बढ़ाकर मार्च 2023 कर दी गई है। पहले यह दिसंबर 2022 में पूरा किया जाना था। फिलहाल चिरईगांव ब्लॉक से बभनपुरवां तक लगभग आठ किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जा रही है। वहीं, सर्विस रोड का करीब 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।
गंगा में पुल बनाने के लिए 36 जगहों पर पाइलिंग का काम पूरा करा लिया गया है। अब पिलरों का बेस तैयार किया जाएगा। इसे बरसात शुरू होने से पहले ही पूरा किया जाना है। इधर, चंदौली में रेलवे ओवरब्रिज और सड़क बनाने का काम जारी है।
रिंग रोड फेज तीन का लगभग 53 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है। इससे गाजीपुर और बनारस के गंगा इस पार के निवासियों की दूरी 30 किलोमीटर घट जाएगी। शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए रिंग रोड फेज एक चिरईगांव ब्लॉक से हरहुआ और दूसरे फेज का काम हरहुआ से राजा तालाब तक पूरा करा लिया गया है। इससे शहर में ट्रैफिक दबाव काफी कम हुआ है। फेज तीन का काम चिरईगांव ब्लॉक से बभनपुरवा तक सर्विस रोड, मुख्य सड़क और कई जगहों पर अंडरपास भी बन गया है।
अभी शहर से बनारस और गाजीपुर से पास का इलाका काफी दूर है। इन इलाके के लोगों को चंदौली मुख्यालय या मुगलसराय जाने में काफी परेशानी होती थी। पहले एक ही रास्ता राजघाट पुल था। फिर बलुआ घाट पुल बना और बनारस और चंदौली की दूरी कम हुई। हालांकि मुख्यालय से दूरी नहीं कम नहीं हुई। मुगलसराय से अधिकतर लोग ट्रेन पकड़ने जाते हैं। अब इस रिंग रोड के बनने से बिहार, गाजीपुर, मऊ, चंदौली, आजमगढ़ और जौरपुर के लोगों को काफी सहूलियत होगी।
Varanasi News in Hindi (वाराणसी समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।