Varanasi Administration: अब जिले के लोगों को अपनी टीवी, फ्रिज, एसी, कूलर, मोबाइल या बाइक बनवाने के लिए सड़कों एवं गली-मोहल्लों में चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। सिर्फ एक टॉल फ्री नंबर पर कॉल करने के साथ ही उनके घर मैकेनिक आएगा और बिगड़े सामान को सही करके चला जाएगा। इसके लिए उस शख्स को टॉल फ्री नंबर 1553330 पर कॉल करना है। इसके अतिरिक्त सेवा मित्र पोर्टल पर जाकर भी आप मैकेनिक की मांग कर सकेंगे।
बता दें राज्य सरकार ने मार्च में ही सेवा मित्र पोर्टल की शुरुआत की है। इस पोर्टल पर सेवा योजना के जरिए स्थानीय स्तर के सभी मैकेनिकों का रजिस्ट्रेशन करवाया जा रहा है, जिससे आम लोग घर बैठे ही शुल्क पर कुशल मैकेनिक मुहैया कराया जा सके।
इस सेवा मित्र पोर्टल पर फिलहाल 18 तरह की सेवाएं मौजूद हैं। इनमें आया, चाइल्ड केयर टेकर, एसी मैकेनिक, ऑटोमोबाइल मैकेनिक, ब्यूटीशियन, सैलून, वर्कर, मेहंदी आर्ट, कार, बाइक, रिक्शा, रिपेयर, कारपेंटर, केटरिंग वर्कर, कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल रिपेयर, नेटवर्किंग आदि हैं।
सेवा मित्र पोर्टल पर कुक, डिलीवरी ब्वॉय, डायटीशियन, न्यूट्रीशियन, ड्राइवर, इलेक्ट्रिशियन, डोर फिटिंग, एसी-फ्रिज, कूलर, वाशिंग मशीन, गीजर फिटिंग एवं रिपेयरिंग, ग्लास अल्यूमिनियम वर्क, ग्राफिक इंटीरियल एवं डिजाइनर, आईटी सेक्टर, लैब टेक्निशियन, लांड्री, ड्राई क्लीनिंग, लिफ्ट एवं एक्सलेट फिटिंग, पैरामेडिकल स्टाफ, फोटाग्राफर, प्लंबर भी उपलब्ध हैं।
इस बारे में वाराणसी मंडल के सहायक निदेशक सेवा योजन प्रभाशंकर शुक्ल का कहना है कि आम लोगों की परेशानी के मद्देनजर सेवा मित्र पोर्टल शुरू किया गया है। इसमें सिक्योरिटी मनी से लेकर सेवा देने वाले हुनरमंद लोगों का रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है, जिससे उनकी जवाबदेही तय हो सके। अब धीरे-धीरे इस पोर्टल और टॉल फ्री नंबर के बारे में लोगों की जागरुकता बढ़ रही है। लोग इसके माध्यम से तमाम सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं। आने वाले दिनों में यह पूरे मंडल में घर-घर तक पहुंच जाएगा। अब तक रिस्पांस बेहद सकारात्मक रहा है, जिस वजह से इनमें और सेवाओं को जोड़े जाने को लेकर विचार-विमर्श किया जा रहा है।
Varanasi News in Hindi (वाराणसी समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।