Varanasi Vehicle Thief Gang: यूपी की अयोध्या पुलिस ने मंगलवार को वाहन चोरी गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने गैंग के 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं 3 कार सहित करीब 4 लाख कैश व दो देसी पिस्टल बरामद की है। पुलिस के मुताबिक आरोपी वाहन चुराकर वाराणासी सहित अन्य जिलों में नबंर चेंज कर बिक्री कर देते थे। एसपी मधुबन सिंह ने मामले का पर्दाफाश करते हुए बताया कि, छावनी पुलिस, अपराध शाखा व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस इन्हें दबोचने में कामयाब रही है। एसपी के मुताबिक, आरोपी अधिकतर सड़क किनारे खड़े वाहनों को अपना निशाना बनाते थे। इससे पहले वे रेकी करते थे।
एसपी ने आगे बताया कि, गैंग के बदमाश ट्रकों सहित महंगे वाहनों की चोरी करने में एक्सपर्ट हैं। एसपी सिंह के मुताबिक आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि, वाहन चुराने के बाद वे रास्ता बदलकर बिहार व बनारस सहित कई दूसरे जिलों में वाहनों को बेचने जाते थे। ताकि सीसीटीवी कैमरों की नजर से बच सकें। वहीं चुराए गए वाहनों के नबंर भी चेंज कर देते थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर अन्य मामलों की पड़ताल कर रही है। पुलिस के कथित दावे के मुताबिक आरोपियों से कई वारदातें खुलने की संभावना है।
एसपी सिंह ने बताया कि, गिरोह के पकड़े गए बदमाशों की शिनाख्त गांव ढेलहुपुर निवासी अमरेश बहादुर वर्मा (38), गांव भदोखर निवासी नदीम अहमद (40), गोंडा निवासी राशिद सिद्दीकी (32), गांव कटरौली निवासी किशन साहू(25), गांव पांडेयपुर निवासी माधव गिरी (38) व गांव चौकाघाट निवासी मनोज कुमार पासवान (28) के तौर पर हुई है। पुलिस इनकी पहचान की पुष्टि में जुटी है। आईपीएस मधुवन सिंह के मुताबिक आरोपियों की तलाशी के दौरान पुलिस को इनके पास से 3 कार, 3 लाख 97 हजार रुपए कैश, 3 आधार कार्ड, दो देसी पिस्टल, 1 जिंदा कारतूस, 1 वोटर आईडी व 2 पैनकार्ड मिले हैं। जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिए। पुलिस के मुताबिक सभी आरोपियों को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया। जहां से न्यायालय ने सभी को जेल भेजने के आदेश दिए।
Varanasi News in Hindi (वाराणसी समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।