Gyanvapi Masjid Row : 'मेरे ऊपर लगे आरोप सही नहीं हैं', टाइम्स नाउ नवभारत से बोले कोर्ट कमिश्नर

टाइम्स नाउ नवभारत के साथ खास बातचीत में कोर्ट कमिश्नर ने कहा कि उन्होंने अदालत के आदेश के मुताबिक निष्पक्ष तरीके से कार्रवाई की है। मिश्र ने कहा कि उनके ऊपर लगे आरोप सही नहीं हैं।

Gyanvapi Masjid Case : Allegation against me are not true says Court Commissioner Ajay Mishra
ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे के लिए कोर्ट द्वारा कमिश्नर नियुक्त किए गए हैं अजय मिश्र। 

Gyanvapi Masjid Row : ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे करने के लिए कोर्ट की ओर से नियुक्त कमिश्नर अजय मिश्र ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई दी है। टाइम्स नाउ नवभारत के साथ खास बातचीत में कोर्ट कमिश्नर ने कहा कि उन्होंने अदालत के आदेश के मुताबिक निष्पक्ष तरीके से कार्रवाई की है। मिश्र ने कहा कि उनके ऊपर लगे आरोप सही नहीं हैं। हालांकि, आरोप सही हैं यह गलत, यह कोर्ट तय करेगा। कोर्ट कमिश्नर ने कहा कि उन्होंने दो दिनों के सर्वे एवं वीडियोग्राफी की रिपोर्ट अभी कोर्ट को नहीं सौंपी है क्योंकि सर्वे का काम अभी पूरा नहीं हो पाया है। मिश्र ने कहा कि वह कोर्ट के आदेश का पालन कर रहे हैं। 

Varanasi News in Hindi (वाराणसी समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर