वाराणसी: जहां बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में इफ्तार का आयोजन करने पर बीजेपी का छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने हंगामा कर दिया। इफ्तार पार्टी का आयोजन BHU के महिला महाविद्यालय में किया गया था। नाराज ABVP के छात्रों ने वाइस चांसलर का पुतला भी जलाया। ABVP का कहना है BHU में इफ्तार की कोई परंपरा नहीं रही है लेकिन मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए वाइस चांसलर ने इफ्तार की अनुमति दी है। वहीं ABVP ने वाइस चांसलर पर नवरात्र के दौरान फल वितरण ना करने देने का भी आरोप लगाया।
एबीवीपी से जुड़े छात्रों ने आज बीएचयू परिसर में महिला महाविद्यालय में आयोजित इफ्तार पार्टी का विरोध किया और इसे कुलपति द्वारा मुसलमानों का तुष्टिकरण बताया। छात्रों ने इफ्तार में उनकी उपस्थिति का विरोध करने के लिए बीएचयू के वीसी एसके जैन का पुतला भी जलाया। छात्रों ने कहा कि परिसर में इफ्तार करने की कोई परंपरा नहीं रही है। इसके बजाय पहले के वीसी नवरात्र के दौरान फल बांटते थे जिसे वर्तमान वीसी ने बंद कर दिया है।
Varanasi News in Hindi (वाराणसी समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।