ट्रंप ने लिखी Poll की गलत वर्तनी, सोशल मीडिया पर हो गए ट्रोल, ट्विटर ने ब्‍लॉक किया ट्वीट

दुनिया
आईएएनएस
Updated Nov 04, 2020 | 14:19 IST

अमेरिकी चुनाव मतगणना के बीच के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने Poll के लिए गलत वर्तनी लिख दी, जिसके लिए उन्‍हें सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ा। बाद में उन्‍होंने इसे हटा दिया और नया ट्वीट किया।

ट्रंप ने लिखी Poll की गलत वर्तनी, सोशल मीडिया पर हो गए ट्रोल, ट्विटर ने ब्‍लॉक किया ट्वीट
ट्रंप ने लिखी Poll की गलत वर्तनी, सोशल मीडिया पर हो गए ट्रोल, ट्विटर ने ब्‍लॉक किया ट्वीट  |  तस्वीर साभार: AP, File Image

नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को अपने ट्वीट में पोल (poll) की गलत वर्तनी लिख दी, जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर यूजर्स द्वारा शब्द को लेकर ट्रोल होने लगे। राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, 'हम आगे हैं, लेकिन वे चुनाव चोरी करने की कोशिश कर रहे हैं। हम उन्हें कभी ऐसा नहीं करने देंगे। पोल (pole) बंद होने के बाद वोट नहीं डाले जा सकते।'

ट्विटर ने तुरंत इस ट्वीट को फ्लैग करते हुए कहा, 'इस ट्वीट में साझा की गई कुछ या सभी सामग्री विवादित है और यह चुनाव या अन्य सिविक प्रक्रिया को लेकर भ्रामक हो सकती है।'

अपनी गलती महसूस करते हुए कि ट्रंप ने ट्वीट को हटा दिया और एक ताजा पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने 'पोल' (poll) की सही वर्तनी लिखी और साथ ही एक और कारण दिया कि, आखिर क्यों ट्विटर को अब जल्द से जल्द 'एडिट' बटन विकल्प शुरू करने की आवश्यकता है।

सोशल पर हो गए ट्रोल

हालांकि उनका नुकसान पहले ही हो गया था, क्योंकि उनके फॉलोवर्स को लगा कि पोल्स का प्रयोग पोलिश लोगों के लिए किया गया है और यह उनका एक नया गैफ-अप है। एक यूजर ने ट्रंप को लिखा, 'हाहा। इसे डिलिट कर दो। हम समझ चुके हैं।'

अन्य ने लिखा, 'आप ट्वीट एडिट नहीं कर सकते हैं। इसे हटाना पड़ेगा।' एक अन्य ने कमेंट किया, 'एक आदमी के लिए जो कोविड से ठीक होने के बाद एक बार नहीं रुका है, मैं कहूंगा कि एक गलत वर्तनी वाला शब्द एक पास है।'

कुछ यूजर्स ट्वीट को फ्लैग करने के लिए ट्विटर पर भी बरस पड़े और कहा, 'यह वही हैं जो यह कर रहे हैं, हमारे राष्ट्रपति को नीचे ले जा रहे हैं। यूएस मार्शलों को ट्विटर पर जाने और उनके कंप्यूटर को जब्त करने की आवश्यकता है।'

ट्रंप ट्विटर पर गलत वर्तनी साझा करने के लिए लोकप्रिय हैं। इससे पहले भी उन्होंने शब्दों की गलत वर्तनी साझा की है

अगली खबर