नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की गिरफ्त में दुनिया के करीब 196 देश हैं। चीन से शुरू हुए इस संकट में करीब 13 लाख लोग प्रभावित हैं और यूरोप के साथ साथ अमेरिका प्रभावित है। इसके साथ ही अगर जापान की बात करें तो वो भी इस संक्रमण से अछूता नहीं है। जापान के पीएम शिंदो आबे ने पांच प्रांतों में आपातकाल लगाने का फैसला किया है।
जापान में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े
जापान के टोकियो, ओसाका में कोरोना का असर सबसे ज्यादा दिखाई दे रहा है। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी ने जो आंकड़े पेश किए हैं उसके मुताबिक सोमवार को 3000 से अधिक मामले सामने आए। लेकिन यह सभी मामले पिछले तीन से चार दिन अंदर आए हैं। आबे सरकार को यह डर था कि कि कहीं कोरोना महामारी का रूप ने ले ले।
पूरी दुनिया में 13 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित
अगर वैश्विक स्तर की बात करें तो अब तक करीब 70 हजार लोग जान गंवा चुके हैं। मौत के मामलों में इटली का आंकड़ा डराने के लिए पर्याप्त है। कोरोना की वजह से 15 हजार से अधिक लोग मर गए हैं। अमेरिका में 3 लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ रहे हैं और 10 हजार की मौत हो चुकी है। स्पेन में भी आंकड़ा इटली के करीब है। ब्रिटेन के पीएम बोरिस जानसन को कर अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था। लेकिन मंगलवार को उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है।