वाशिंगटन : जम्मू एवं कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के अहम प्रावधानों को निरस्त करने के भारत के फैसले के बाद पाकिस्तान में भले ही बौखलाहट है, पर नई दिल्ली को इस मसले पर अंतरराष्ट्रीय समर्थन भी हासिल हो रहा है। भारत जहां पहले ही साफ कर चुका है कि यह उसका आंतरिक मामला है, वहीं इस मुद्दे पर उसे समर्थन मिलने का सिलसिला लगातार जारी है।
अब एक प्रभावशाली अमेरिकी सांसद ने भारत सरकार के इस फैसले का समर्थन किया है और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार ने यह फैसला आर्थिक विकास को बढ़ावा देने, भ्रष्टाचार को खत्म करने और धर्म एवं जाति के आधार पर भेदभाव खत्म करने के लिए लिया गया है। अमेरिकी सांसद का यह बयान ऐसे समय में आया है, जबकि भारत और अमेरिका के बीच दो दिन पहले ही 2+2 वार्ता हुई।
भारत और अमेरिका के विदेश व रक्षा मंत्रियों की इस बैठक में आतंकवाद के खिलाफ साझा लड़ाई का संकल्प लिया गया तो पाकिस्तान को नसीहत भी दी गई कि वह अपनी जमीन पर सक्रिय आतंकी संगठनों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करे। अमेरिकी सांसद जो विल्सन ने प्रतिनिधि सभा में गुरुवार को अनुच्छेद 370 पर भारत के कदमों का समर्थन किया।
उन्होंने कहा, 'आर्थिक विकास को बढ़ावा देने, भ्रष्टाचार को खत्म करने और लिंग, धर्म एवं जाति के आधार पर भेदभाव खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री के प्रयासों को और आगे ले जाने के तहत विभिन्न दलों के समर्थन से यह निर्णय लिया। साउथ कैरोलिना से रिपब्लिकन सांसद ने यह भी कहा कि अमेरिका दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में भारत को उभरते हुए देखकर खुश है।