'अगले 24-36 घंटे में फिर होगा Kabul Airport पर आतंकी हमला', अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने चेताया

दुनिया
किशोर जोशी
Updated Aug 29, 2021 | 09:27 IST

Kabul Airport पर हुए आतंकी हमले को अभी कुछ दिन बीते भी नहीं है कि अमेरिका ने भी इसी तरह के हमले को लेकर चेताया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने बाइडेन ने कहा है कि इसी तरह का हमला अगले 24-36 घंटे में हो सकता है।

Attack on Kabul Airport highly likely in the next 24-36 hours, says US President Biden
'अगले 24-36 घंटे में फिर होगा काबुल एयरपोर्ट पर आतंकी हमला' 
मुख्य बातें
  • अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने काबुल एयरपोर्ट पर आतंकी हमले को लेकर किया आगाह
  • बाइडेन बोले- अगले 24 से 36 घंटे में फिर हो सकता है काबुल एयरपोर्ट पर आतंकी हमला
  • इससे पहले हुए आत्मघाती हमले में मारे गए थे 13 अमेरिकी सैनिक

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने एक बार फिर काबुल हवाई अड्डे पर एक और आतंकी हमला को लेकर चेताया है। बाइडेन ने कहा कि अगले 24-36 घंटों में इस आतंकी हमले की अत्यधिक संभावना है। बाइडेन ने कहा, 'जमीन पर स्थिति बेहद खतरनाक बनी हुई है और हवाई अड्डे पर आतंकवादी हमलों का खतरा बना हुआ है। हमारे कमांडरों ने मुझे सूचित किया कि अगले 24-36 घंटों में हमले की संभावना है।'

बाइडेन ने चेताया

बाइडेन का यह बयान गुरुवार को हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुए हमले में एक आत्मघाती हमलावर और आईएसआईएस-K के कई बंदूकधारियों द्वारा 13 अमेरिकी सैनिकों और कम से कम 169 अफगान नागरिकों के मारे जाने के बाद आई है। बाइडेन ने कहा, 'आज सुबह, मैं वाशिंगटन में अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम और फील्ड में मौजूद अपने कमांडरों से मिला। हमने अफगानिस्तान में आतंकवादी समूह ISIS-K के खिलाफ कल रात अमेरिकी सेना द्वारा किए गए हमले पर चर्चा की। मैंने उनसे कहा है कि काबुल में हमारे सैनिकों और निर्दोषों की जान लेने वाले आतंकी संगठन पर कार्रवाई जारी रखेंगे।'

देंगे कड़ी सजा- बाइडेन

अफगानिस्तान के नांगहार प्रांत में इस्लामिक स्टेट-के पर किए गए ड्रोन हमले को लेकर बाइडेन ने कहा, 'यह हमला आखिरी नहीं था। हम उस जघन्य हमले में शामिल किसी भी व्यक्ति का पता लगाना और उन्हें सजा देना जारी रखेंगे। जब भी कोई अमेरिका को नुकसान पहुंचाएगा या हमारे सैनिकों पर हमला करेगा, हम जवाब देंगे। इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए।' अपने संबोधन के अंत में बाइडेन ने उन अमेरिकी सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिनकी काबुल हमले में मौत हो गई। उन्होंने कहा, 'जिन 13 सैनिकों को हमने खो दिया, वे नायक थे जिन्होंने हमारे सर्वोच्च अमेरिकी आदर्शों की सेवा में और दूसरों का जीवन को बचाने के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया।'

बाइडेन ने कहा कि काबुल में विश्वासघाती स्थिति के बावजूद, हम नागरिकों को निकालना जारी रख रहे हैं। कल, हमने सैकड़ों अमेरिकियों सहित 6,800 अन्य लोगों को बाहर निकाला। और आज, हमने हमारी सेना के जाने के बाद लोगों को अफगानिस्तान छोड़ने में मदद करने के लिए चल रही तैयारियों पर चर्चा की।

अगली खबर