- दीप्ति शर्मा ने मांकड तरीके से चार्ली डीन को रनआउट किया
- दीप्ति शर्मा के रन आउट करने से भारत ने जीता तीसरा वनडे
- रन आउट होने के बाद इंग्लैंड की महिला बल्लेबाज चार्ली डीन रोने लगीं
लंदन: भारत और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीमों के बीच शनिवार को ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए तीसरे व अंतिम वनडे का विवादित अंत हुआ। दीप्ति शर्मा ने अपने गेंदबाजी एक्शन को बीच में रोककर चार्ली डीन को रन आउट किया और भारत को जीत दिलाई। भारत ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 45.4 ओवर में 169 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में इंग्लैंड की टीम 43.3 ओवर में 153 रन पर ढेर हो गई। इसी के साथ भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड का 3-0 से क्लीन स्वीप किया।
चार्ली डीन (47) क्रीज पर जमी हुईं थी और इंग्लैंड के लिए अकेले किला लड़ा रही थीं। जिस तरह वो क्रीज पर जमी हुई थी तो लग रहा था कि टीम को जीत दिला देंगी। मगर दीप्ति शर्मा ने खेल नियम की जागरूकता का शानदार परिचय दिया और 44वें ओवर की चौथी गेंद डालने जाते समय अपना एक्शन रोक लिया और नॉन स्ट्राइकर्स छोर की गिल्लियां बिखेर दीं। चार्ली डीन तब क्रीज से काफी बाहर थीं। अंपायर भी दीप्ति शर्मा की हरकत देखकर दंग रह गए।
हालांकि, अंपायरों ने सलाह-मशविरा करते हुए तीसरे अंपायर की मदद ली, जिन्होंने इंग्लिश महिला बल्लेबाज को रन आउट करार दिया। स्क्रीन पर आउट देखकर इंग्लैंड की महिला बल्लेबाज चार्ली डीन बीच मैदान पर रोने लगी। दीप्ति शर्मा और चार्ली डीन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर कुछ लम्हों में वायरल हो गया। दीप्ति शर्मा के इस तरह बल्लेबाज को आउट करने पर अलग-अलग विचार प्रकट किए जा रहे हैं। मगर दीप्ति ने खेल के नियमों के तहत ऐसा किया। उन्होंने रन आउट करने में कोई गलती नहीं की।
एमसीसी लॉ 41.16.1 के मुताबिक, 'अगर नॉन स्ट्राइकर गेंदबाज के गेंद रिलीज करने से पहले किसी भी समय क्रीज से बाहर निकलता है और गेंदबाज अपना एक्शन रोककर नॉन स्ट्राइकर एंड की गिल्लियां बिखेरता है तो वो रन आउट कहलाएगा/कहलाएगी। ऐसी स्थिति में बल्लेबाज को रन आउट दिया जाएगा कि गेंदबाज ने स्टंप्स पर गेंद मार दी या फिर गेंदबाज ने हाथ रोककर स्टंप्स पर गेंद मारी। गेंद फेंकने से पहले ऐसे आउट कर सकते हैं।'
भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दीप्ति शर्मा का बचाव करते हुए कहा, 'मैं कहूंगी कि दीप्ति शर्मा नियम को लेकर जागरूक थी और उसने बिलकुल सही किया। दीप्ति के रन आउट करने पर लोग बहस कर सकते हैं, लेकिन मैं अपने खिलाड़ी का समर्थन करूंगी क्योंकि यह आईसीसी के नियमों में शामिल है। दीप्ति ने कुछ भी गलत नहीं किया। हमने मैच जीता और इसका जश्न मनाएंगे।'