मुख्य बातें
- टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं
- राहुल द्रविड़ के नाम दर्ज हैं क्रिकेट के ये 10 अनोखे रिकॉर्ड
- राहुल द्रविड़ उनमें से एक हैं, जिसने वनडे और टेस्ट दोनों में 10,000 से ज्यादा रन बनाए हो
नई दिल्ली: राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ सोमवार को अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं। राहुल द्रविड़ को द वॉल (दीवार) के नाम से भी जाना जाता है। पूर्व भारतीय कप्तान ने 164 टेस्ट में 52.31 की औसत के साथ 13,288 रन बनाए, जिसमें 36 शतक और 63 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं उन्होंने 344 वनडे में 39.16 की औसत 10,889 रन बनाए, जिसमें 12 शतक और 83 अर्धशतक शामिल हैं। राहुल द्रविड़ भारत के सर्वश्रेष्ठ नंबर-3 बल्लेबाज और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्लिप फील्डर रहे हैं।
राहुल द्रविड़ के 48वें जन्मदिन के मौके पर 10 अनोखे रिकॉर्ड्स पर नजर, जो उनके नाम दर्ज हैं।
- फील्डर के रूप में टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक कैच - राहुल द्रविड़ स्लिप के शानदार फील्डर रहे हैं। उन्होंने 164 टेस्ट में 210 कैच लपके, जो गैर विकेटकीपर फील्डर के रूप में सर्वाधिक हैं।
- सबसे ज्यादा गेंदों का सामना- राहुल द्रविड़ ने 16 साल के अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में सबसे ज्यादा गेंदों का सामना किया है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 31,258 गेंदों का सामना किया। इसके बाद सचिन तेंदुलकर का नंबर आता है, जिन्होंने 29,437 गेंदें खेली।
- क्रीज पर सबसे ज्यादा समय बिताया- राहुल द्रविड़ के नाम टेस्ट बल्लेबाज के रूप में सबसे ज्यादा समय क्रीज पर बिताने का रिकॉर्ड दर्ज है। द्रविड़ ने 735 घंटे और 52 मिनट (44,152 मिनट) पिच पर बल्लेबाजी करते हुए बिताए हैं।
- टेस्ट में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए 10,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज- राहुल द्रविड़ नंबर-3 पर खेलकर 10,000 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं। उन्होंने 219 पारियों में 52.88 की औस से 10,524 रन बनाए। इसमें 28 शतक और 50 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 270 रन है।
- चार पारियों में चार शतक- राहुल द्रविड़ एकमात्र भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्होंने लगातार चार पारियों में चार शतक जमाए हैं। यह उपलब्धि उन्होंने 2002 में हासिल की। इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम, लीड्स और द ओवल में क्रमश: 115, 148 और 217 और इसके बाद मुंबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 100 रन बनाए।
- राहुल द्रविड़: सर्वश्रेष्ठ जोड़ीदार- टेस्ट क्रिकेट में राहुल द्रविड़ के साझेदारी में किसी अन्य बल्लेबाज से (32,039 रन) सबसे ज्यादा रन हैं। द्रविड़ ने किसी अन्य बल्लेबाज से सबसे ज्यादा शतकीय और अर्धशतकीय क्रमश: 88 व 126 साझेदारियां हैं। वह शिवनारायण चंद्रपॉल (750) के बाद टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा साझेदारियों (738) में शामिल रहे।
- राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर- राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर ने साझेदारी में सबसे ज्यादा रन और किसी अन्य जोड़ी से ज्यादा शतकीय साझेदारियां की हैं। दोनों ने 6920 रन और 20 शतकीय साझेदारियां की, जो दोनों विश्व रिकॉर्ड्स हैं।
- वनडे में दो 300 से ज्यादा रन की साझेदारियां- दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज, जो दो बार वनडे में 300 से ज्यादा रन की साझेदारी में शामिल रहे। द्रविड़ विश्व कप में 300 से ज्यादा रन की साझेदारी में शामिल होने वाले पहले बल्लेबाज भी हैं। सौरव गांगुली के साथ 1999 विश्व कप में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ ऐसा कमाल किया था।
- सबसे ज्यादा मैच बिना शून्य रन के - राहुल द्रविड़ के नाम सबसे लंबे समय तक बिना शून्य पर आउट हुए मैच खेलने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। द्रविड़ ने 120 वनडे में कम से कम खाता खोला। टेस्ट क्रिकेट में 10,000 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में द्रविड़ सबसे कम बार (8) शून्य पर आउट हुए।
- 10 टेस्ट खेलने वाले देशों में शतक जमाने वाले पहले क्रिकेटर- राहुल द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 10 देशों में शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। इंग्लैंड , वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, जिंबाब्वे, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और भारत 10 टेस्ट खेलने वाले देश उनके करियर में रहे।