जोहान्सबर्ग: दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के मुख्य कोच मार्क बाउचर ने कहा है कि पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का इस साल होने वाले टी20 विश्व कप में खेलने से मना करने के पीछे कारण यह है कि वह सिस्टम में पहले से ही मौजूद खिलाड़ियों से आगे नहीं आना चाहते हैं। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने हाल ही में कहा था कि पूर्व कप्तान डिविलियर्स अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी नहीं करेंगे। सीएसए ने वेस्टइंडीज और आयरलैंड दौरे के लिए टीम का चयन करते समय यह बात कही थी।
डिविलियर्स ने 2018 में संन्यास लिया था
बोर्ड ने कहा था कि उन्होंने डिविलियर्स से बात की थी, लेकिन पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज के संन्यास का फैसला अंतिम था और यह कायम रहेगा। डिविलियर्स ने 2018 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। द सिटीजन ने बाउचर के हवाले से कहा, 'एबी के पास इसका कारण है, जिसका मैं सम्मान करता हूं। वे हमारी टीम में नहीं हैं। लेकिन मैं यह कहना चाहूंगा और आप में से कई लोग इस बात पर सहमत होंगे कि वे अब भी दुनिया के बेस्ट क्रिकेटरों में से एक हैं और अगर बेस्ट नहीं तो टी-20 क्रिकेट के बेस्ट खिलाड़ियों में से तो एक हैं ही।'
'डिविलियर्स के फैसले का सम्मान करता हूं'
उन्होंने आगे कहा, 'उन्होंने अन्य खिलाड़ियों से आगे आने के बारे में चिंतित होने का संकेत दिया जो सिस्टम का हिस्सा रहे हैं। मुझे लगता है कि यही चीज उनकी वापसी में रोड़ा बनी।' बाउचर ने कहा कि वह चाहते थे कि भारत में अक्टूबर नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप में उनकी टीम से बेस्ट खिलाड़ी खेलें, लेकिन वे डिविलियर्स के फैसले का सम्मान करते हैं। कोच ने कहा, 'एक कोच के रूप में मुझे टीम और माहौल के लिए अपने बेस्ट खिलाड़ी लाने की कोशिश करने की जरूरत थी। एबी किसी भी वातावरण में ऊर्जा-बूस्टर है, लेकिन मैं उनके फैसले का सम्मान करता हूं।'