- विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में जमाया अर्धशतक
- कोहली ने अर्धशतक जमाकर एबी डिविलियर्स के रिकॉर्ड की बराबरी की
- कोहली ने अपनी पारी के दौरान दिग्गज राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ा
पुणे: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे में दमदार अर्धशतक जमाया। कोहली ने 50 गेंदों में 6 चौके की मदद से अपना 61वां वनडे अर्धशतक पूरा किया। इसी के साथ विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड्स भी तोड़ दिए।
कोहली ने शिखर धवन के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 34 ओवर में दो विकेट खोकर 183 रन बना लिए हैं। शिखर धवन 91* और श्रेय अय्यर 2* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। कप्तान विराट कोहली 56 रन बनाकर वुड की गेंद पर अली को कैच को थमाकर पवेलियन लौटे।
विराट कोहली ने घर में बतौर वनडे कप्तान सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाने के मामले में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स की बराबरी कर ली है। कोहली ने बतौर कप्तान घर में 17वां अर्धशतक जमाया। कोहली ने 33 पारियों में 17वां पचासा जड़ा और एबी डिविलियर्स ने भी इतनी ही पारियों में बतौर कप्तान 17वां अर्धशतक जड़ा था।
वनडे कप्तान के रूप में घर में सबसे ज्यादा 50 या ज्यादा रन के स्कोर
- 17: विराट कोहली (33 पारियां)
- 17: एबी डिविलियर्स (33 पारियां)
विराट कोहली ने जैसे ही अपनी पारी का 8वां रन पूरा किया तो उन्होंने बतौर कप्तान घर में 2000 वनडे रन पूरे किए। वो यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के सातवें जबकि भारत के दूसरे कप्तान बने। इससे पहले रिकी पोंटिंग, एमएस धोनी, एलेन बॉर्डर, इयोन मोर्गन, ग्रीम स्मिथ और स्टीफन फ्लेमिंग यह कमाल कर चुके हैं।
घर में बतौर कप्तान 2000 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी
- 3093 - रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)
- 2675 - एमएस धोनी (भारत)
- 2647 - एलेन बॉर्डर (ऑस्ट्रेलिया)
- 2605 - इयोन मोर्गन (इंग्लैंड)
- 2376 - ग्रीम स्मिथ (दक्षिण अफ्रीका)
- 2249 - स्टीफन फ्लेमिंग (न्यूजीलैंड)
- 2048 - विराट कोहली (भारत)
इसके अलावा विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 27वां अर्धशतक जमाया जबकि द्रविड़ के 26 अर्धशतक थे। सचिन तेंदुलकर 32 अर्धशतकों के साथ इस मामले में टॉप पर हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे अर्धशतक जमाने वाले भारतीय बल्लेबाज
- 32 - सचिन तेंदुलकर
- 27 - विराट कोहली
- 26 - राहुल द्रविड़
- 24 - एमएस धोनी
घर में पूरे 10,000
विराट कोहली महान सचिन तेंदुलकर के बाद घर में 10,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।