लाइव टीवी

जब फर्श पर बैठकर खाते थे खाना, उथप्पा ने धोनी से जुड़ी कुछ अनसुनी व दिलचस्प बातें बताईं

Updated Aug 25, 2020 | 06:58 IST

Robin Uthappa on MS Dhoni: इस साल आईपीएल में राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए खेलने वाले रॉबिन उथप्‍पा ने एमएस धोनी से जुड़ी दिलचस्‍प बातें बताई हैं। उथप्‍पा ने एमएस धोनी के साथ अपनी सबसे प्‍यारी याद का खुलासा भी किया।

Loading ...
एमएस धोनी और रॉबिन उथप्‍पा
मुख्य बातें
  • रॉबिन उथप्‍पा ने एमएस धोनी के साथ होटल के आनंद भरे पल को साझा किया
  • उथप्‍पा ने कहा कि धोनी और वो कमरे में फर्श पर बैठकर भोजन करना पसंद करेंगे
  • रॉबिन उथप्‍पा इस साल आईपीएल में राजस्‍थान रॉयल्‍स का प्रतिनिधित्‍व करेंगे

नई दिल्ली: अनुभवी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने उस समय को एक बार फिर से याद किया, जब उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ होटल का रूम साझा किया था। दो बार के विश्व कप विजेता कप्तान धोनी ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है। उथप्पा ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि धोनी के साथ उनका मैदान के अंदर और बाहर बिताए गए कुछ बेहतरीन पल रहे हैं।

उथप्पा ने कहा, 'उनके (एमएस धोनी) साथ खेलना बहुत शानदार था। मैंने धोनी के साथ कुछ बेहतरीन पल साझा किए हैं। हमने उनकी कप्तानी में कुछ शानदार करतब हासिल किए। जाहिर है, 2007 का विश्व टी20 जीतना एक पल था, जिसे हम सभी संजो रहे हैं। यह हर दिन नहीं है कि आप अपने देश के लिए विश्व कप जीतें। मैं कहना चाहूंगा कि वह क्षण है, जिसे मैं पूरी तरह से संजोना चाहता हूं।' 

उथप्पा ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ 2015 में खेला था। वह आईपीएल के 13वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे। उन्होंने कहा, 'पिच के बाहर, मैंने वास्तव में उन पलों का आनंद लिया, जो हमने होटलों में साझा किए थे। धोनी और मैं दोनों एक साथ बैठना पसंद करेंगे और कमरे में फर्श पर खाना खाएंगे। वे वास्तव में शानदार पल थे और सबसे प्यारी यादें थीं जो भारतीय टीम में हमारे साथ हैं।' 

उथप्पा और उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स पहले ही दुबई पहुंए गए हैं। उनका मानना है कि टीम पूरी तरह से ऊर्जा से भरपूर है। विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, 'राजस्थान रॉयल्स के साथ अब तक का अनुभव बेहतरीन रहा है। मार्च में अपने पहले कैम्प से जुड़ने के बाद से ही उनके अंदर काफी भरपूर ऊर्जा है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल