लाइव टीवी

सौरव गांगुली के एशिया कप रद्द होने की घोषणा करने से चिढ़ा पीसीबी, अब दिया ये बयान 

Updated Jul 09, 2020 | 14:39 IST

PCB's reaction on sourav Ganguly's asia cup cancellation announcement: सौरव गांगुली द्वारा एशिया कप 2020 के रद्द होने की सौरव गांगुली द्वारा घोषणा किए जाने से पीसीबी चिढ़ गया है।

Loading ...
PCB OFFICIALS
मुख्य बातें
  • पीसीबी अध्यक्ष अहसान मनी पहले बन रहे थे अनजान
  • अब पीसीबी ने जारी किया है एशिया कप मामले पर बयान
  • कहा एसीसी की कर सकती है इस बारे में आधिकारिक तौर पर घोषणा, गांगुली के कहने से नहीं पड़ेगा फर्क

कराची: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बुधवार को अपने जन्मदिन के दिन दिए एक साक्षात्कार में एशिया कप 2020 के रद्द होने की घोषणा की। उनके ऐसा कहते ही क्रिकेट के गलियारों में ये बात आग की तरह फैल गई। शुरुआत में पीसीबी द्वारा इस खबर की पुष्टि करने की रिपोर्ट्स सामने आई थी। लेकिन अब एक दिन बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड गांगुली के एशिया कप 2020 के रद्द होने की घोषणा करने से चिढ़ा नजर आ रहा है। 

पीसीबी ने कहा, एशिया कप के रद्द होने के संबंध में सौरव गांगुली द्वारा दिए गए बयान का इससे संबंधित कार्रवाई में कोई असर नहीं पड़ेगा। यदि वो हर हफ्ते इस बारे में टिप्पणी करें तो भी उसका कोई फर्क नहीं पड़ेगा। एशिया कप के बारे में कोई भी फैसला एसीसी द्वारा लिया जाएगा। इस बारे में कोई भी घोषणा एसीसी अध्यक्ष नजमुल हसन कर सकते हैं। मेरी जानकारी के अनुसार एसीसी की अगली बैठक की तारीख की घोषणा होना अभी बाकी है। 

वहीं पीसीबी के चेयरमैन एहसान मनी ने इस बारे में कहा था, हमें अभी भी एशिया कप के संबंध में एसीसी की तरफ से बयान का इंतजार है। वह कुछ चीजों को लेकर जांच पड़ताल कर रहे हैं। हो सकता है कि सौरव गांगुली वो जानते हो जो मैं नहीं जानता। लेकिन हमने एसीसी की तरफ से इस बारे में कुछ नहीं सुना है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल