इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 अब आपने आखिरी दौर में हैं और प्लेऑफ की दौड़ जारी है। मुंबई इंडियंस 16 अंकों के साथ तालिका में टॉप पर है जबकि चेन्नई सुपर किंग्स प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। मुंबई को छोड़कर बाकी छह टीमों के लिए मैदान खुला है। मौजूदा सीजन में कई शानदार पारियां खेलीं गईं और साथ ही बड़े रिकॉर्ड बने। आइए ऐसे ही 5 धमाकेदार रिकॉर्ड पर निगाह डालते हैं, जिसने शायद आप चूक गए हों।
दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने मौजूदा सीजन में बैक-टू-बैक सेंचुरी लगाईं, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इसके अलावा उन्होंने अर्धशतक जमाने के मामले में भी एक रिकॉर्ड कायम किया। उन्होंने 14 अक्टूबर राजस्थान रॉयल के खिलाफ 33 गेंदों में 57 रन की पारी खेली और आईपीएल में 39 अर्धशतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए।
किंग्स इलेवन पंजाब के केएल राहुल लगातार तीन सीजन में 500 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। वह आईपीएल 2020 में अभी तक 12 मैचों में 59.50 की औसत के साथ 595 रन बना चुके हैं। उन्होंने पिछले साल 593 रन और साल 2018 में 659 रन बनाए थे।
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर आईपीएल के दिग्गज खिलाड़ी हैं और कई धाकड़ रिकॉर्ड बना चुके हैं। उनके नाम इस सीजन में एक और रिकॉर्ड हो गया है। आईपीएल में 50 से अधिक का स्कोर 50 बार से ज्यादा बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने अब तक आईपीएल में 47 अर्धशतक और 4 शतक जड़े हैं। साथ ही वह टूर्मामेंट में सर्वाधिक अर्द्धशतक लगाने का रिकॉर्डधारी भी हैं।
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली के नाम पहले से ही आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। हालांकि, 3 अक्टूबर को अबू धाबी में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान कोहली एक कदम आगे निकल गए और आईपीएल में 5,500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने मैच में 53 गेंदों में नाबाद 73 रन की विजयी पारी खेली और रिकॉर्ड भी बना डाला। इस वक्त कोहली के 188 मैचों में 130.91 की स्ट्राइक रेट से 5,836 रन हैं। उनके बाद पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना (5,368 रन) दूसरे स्थान पर हैं।
'यूनिवर्स बॉस' के नाम से मशहूर क्रिस गेल के नाम आईपीएल में कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। हालांकि, 15 अक्टूबर को किंग्स इलेवन पंजाब के गेल ने शारजाह में आरसीबी के खिलाफ एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जिसे हर मायने में अनोखा कहा जा सकता है। 45 गेंदों में 53 रनों की धुआंधार पारी के दौरान गेल इतिहास में पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए, जिसने चौकों और छक्कों के जरिए 10,000 टी20 रन पूरे किए।