- आईसीसी टी20 विश्व कप में जाने वाले भारतीय खिलाड़ियों का आईपीएल में कैसा रहा प्रदर्शन
- आईपीएल 2021 में कुछ भारतीय खिलाड़ी रहे फ्लॉप तो कुछ ने दिखाया दम
- विजेता चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मार्गदर्शक
आईपीएल खत्म हुआ और अब टी20 विश्व कप 2021 (T20 World Cup 2021) को लेकर उत्साह बढ़ना शुरू हो गया है। शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल फाइनल में हराकर चौथा खिताब जीता जिसके साथ ही आईपीएल का 14वां सीजन संपन्न हो गया। कोविड की वजह से इस साल कार्यक्रम इतना व्यस्त बना है कि खिलाड़ियों को चैन से सांस लेने की फुर्सत नहीं है। टी20 विश्व कप के शुरुआती छोटे मुकाबले 17 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं जबकि सुपर-12 के असल मुकाबले 24 अक्टूबर से भारत-पाकिस्तान मुकाबले के साथ शुरू होंगे।
अब जब आईपीएल खत्म हो गया है और टी20 विश्व कप भी इसी यूएई की जमीन पर खेला जाना है तो फिर तुलना और आंकड़ों का वजन करना भी बनता ही है। टी20 विश्व कप के लिए घोषित 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम के सभी सदस्य आईपीएल 2021 का हिस्सा थे। इनमें से कुछ ने भारतीय चरण में अच्छा प्रदर्शन किया, कुछ ने यूएई में खेले गए दूसरे चरण में जलवा दिखाया। जबकि कुछ ऐसे भी रहे जो फ्लॉप साबित हुए। आइए हम जानते हैं कि टी20 विश्व कप खेलने के लिए तैयार भारत के 15 खिलाड़ियों का आईपीएल में प्रदर्शन कैसा रहा है।
- विराट कोहली (कप्तान) - 15 मैचों में 405 रन (3 अर्धशतक)
- रोहित शर्मा (उपकप्तान) - 13 मैचों में 381 रन (1 अर्धशतक)
- केएल राहुल - 13 मैचों में 626 रन (6 अर्धशतक)
- सूर्यकुमार यादव - 14 मैचों में 317 रन (2 अर्धशतक)
- ऋषभ पंत (विकेटकीपर) - 16 मैचों में 419 रन (3 अर्धशतक)
- ईशान किशन (विकेटकीपर) - 10 मैचों में 241 रन (2 अर्धशतक)
- हार्दिक पांड्या - 12 मैचों में 127 रन (0 अर्धशतक, 0 विकेट)
- रवींद्र जडेजा - 16 मैचों में 227 रन और 13 विकेट (1 अर्धशतक)
- राहुल चाहर - 11 मैचों में 13 विकेट
- रविचंद्रन अश्विन - 13 मैचों में 44 रन और 7 विकेट
- वरुण चक्रवर्ती - 17 मैचों में 18 विकेट
- जसप्रीत बुमराह - 14 मैचों में 21 विकेट
- भुवनेश्वर कुमार - 11 मैचों में 6 विकेट
- मोहम्मद शमी - 14 मैचों में 19 विकेट
- शार्दुल ठाकुर - 16 मैचों में 21 विकेट
इनके अलावा टीम में दो रिजर्व खिलाड़ी भी मौजूद रहेंगे। एक तो हैं दिल्ली कैपिटल्स के श्रेयस अय्यर जिन्होंने इस सीजन के 8 मैचों में 175 रन बनाए। वहीं दूसरे रिजर्व खिलाड़ी हैं दीपक चाहर जिन्होंने आईपीएल 2021 के 15 मैचों में 14 विकेट लिए हैं। वहीं आईपीएल खिताब चौथी बार अपने नाम करने वाले महेंद्र सिंह धोनी टी20 विश्व कप 2021 में टीम इंडिया के मेंटोर की भूमिका निभाएंगे।
सबसे ज्यादा खिलाड़ी किस टीम से
टी20 विश्व कप के लिए घोषित इस भारतीय टीम में सबसे ज्यादा खिलाड़ी पिछले साल की आईपीएल चैंपियंस मुंबई इंडियंस से हैं। भारतीय टीम में 6 खिलाड़ी मुंबई इंडियंस से हैं। ये खिलाड़ी हैं- रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, राहुल चाहर और जसप्रीत बुमराह।