लाइव टीवी

शोएब अख्‍तर ने कोरोनावायरस को लेकर चीन पर निकाली भड़ास, कहा- चमकादड़ और कुत्‍ते..

Updated Mar 18, 2020 | 14:30 IST

PSL being cut short due to Coronavirus: पूर्व पाकिस्‍तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्‍तर ने कोरोनावायरस के फैलने को लेकर चीन पर भड़ास निकाली है। अख्‍तर ने चीन वालों के कुछ भी खाने पर हमला किया है।

Loading ...
शोएब अख्‍तर
मुख्य बातें
  • शोएब अख्‍तर ने कोरोनावायरस को लेकर चीन पर निकाली भड़ास
  • अख्‍तर ने कहा कि कुत्‍ते, चमकादड़ और बिल्‍ली कैसे खा सकते हो
  • कोरोनावायरस के कारण पीएसएल स्‍थगित हुआ, जिससे अख्‍तर खासे नाराज हैं

कराची: कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण पाकिस्‍तान सुपर लीग (पीएसएल) के दोनों सेमीफाइनल और फाइनल स्‍थगित करने पड़े, जिससे पूर्व पाकिस्‍तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्‍तर काफी नाराज हुए। अख्‍तर ने कोरोनावायरस के फैलने की भड़ास चीन पर निकालते हुए कहा कि आप लोग कुछ भी और सबकुछ खा लेते हो। अख्‍तर ने अपने आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि वह बहुत गुस्‍सा हैं क्‍योंकि चीनी लोगों ने दुनिया को दांव पर लगा दिया है।

रावलपिंडी एक्‍सप्रेस के नाम से मशहूर अख्‍तर ने कहा, 'मुझे समझ नहीं आता कि आप लोग चमकादड़ जैसी चीजें कैसे खा लेते हो, उनका खून और शराब पीते हो और फिर पूरी दुनिया में कोई वायरस फैला देते हो। मैं यहां चीनी लोगों की बात कर रहा हूं। इन लोगों ने दुनिया को दांव पर लगा दिया है। मुझे वाकई समझ नहीं आता कि आप चमकादड़, कुत्‍ते और बिल्‍ली कैसे खा लेते हो। मैं बहुत गुस्‍सा हूं।'

ये है संख्‍या

दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पूरी दुनिया में अभी तक 1,99,000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और ये जल्द ही 2 लाख हो जाएंगे, वहीं 7900 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, जो 8000 का आंकड़ा पार करने वाली है। भारत में भी अभी तक 147 मामले सामने आ चुके हैं और 3 की मौत हो चुकी है। वहीं पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। मंगलवार को यहां संक्रमण के मामलों की संख्या 212 पर पहुंच गई।

अख्‍तर ने कहा, 'मैं चीनी लोगों के खिलाफ नहीं बल्कि पशुओं के कानून के खिलाफ हूं। मैं समझ सकता हूं कि ये आपकी संस्‍कृति में शामिल हो सकता है, लेकिन इससे आपको फायदा नहीं मिल रहा है। यह इंसानियत को मार रहा है। मैं ये नहीं कहता कि आप चीनियों का बहिष्‍कार करें, लेकिन यहां कोई कानून होना चाहिए। आप कुछ भी और सबकुछ नहीं खा सकते।'

पीएसएल के स्‍थगित होने से नाराज

कोरोनावायरस के कारण पाकिस्‍तान सुपर लीग स्‍थगित हो गया। इससे शोएब अख्‍तर काफी नाराज हुए। उन्‍होंने कहा, 'मेरे गुस्‍से का सबसे बड़ा कारण पीएसएल का स्‍थगित होना है। पाकिस्‍तान में कई सालों बाद क्रिकेट की वापसी हुई थी। पीएसएल हमारे देश में पहली बार हो रहा था। विदेशी खिलाड़ी अब यहां से जा रहे हैं। यह टूर्नामेंट अब बंद दरवाजों के पीछे खेला जाएगा। मैंने यह भी सुना कि आईपीएल भी 15 अप्रैल तक के लिए स्‍थगित हो गया है। होटल, ट्रैवल इंडस्‍ट्री और प्रसारणकर्ता सभी को इसके कारण नुकसान उठाना पड़ रहा है।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'अल्‍लाह रहम करे कि वायरस भारत तक नहीं पहुंचे। यहां करीब 130 करोड़ लोग हैं। मैं भारत में अपने दोस्‍तों से संपर्क में हूं और दुआ करता हूं कि वह सलामत रहे।' 

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।