- दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान चार अपराधियों को किया गिरफ्तार
- यह मुठभेड़ रोहिणी स्थित बेगमपुरा इलाके में हुई है, बदमाशों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद
- गिरफ्तार करने के बाद सभी बदमाशों को पुलिस ने अस्पताल में करवाया भर्ती
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के रोहिणी स्थित बेगमपुर इलाके में गुरुवार तड़के बदमाशों और दिल्ली पुलिस के बीच एक मुठभेड़ हुई जिसमें चार बदमाश गोली लगने के बाद घायल हो गए। सभी बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और सभी के पांव और हाथ में गोली लगी है। खबरों की मानें तो सभी बदमाशों पर कई संगीन वारदातों को अंजाम देने के आरोप पहले से लगे हुए हैं।
इन बदमाशों पर रंगदारी, जबरन वसूली, हत्या, चोरी जैसे दर्जन भर मामले चल रहे हैं। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद इनके पास से तीन बुलेटप्रूफ जैकेट 70 लाइव कारतूस, 6 पिस्टल, 3 बुलेटप्रूफ हेलमेट बरामद किए हैं। घायल बदमाशों के नाम रोहित, अमित उर्फ कालू, रविंदर यादव और सोनू बताया जा रहा है। फिलहाल वारदात के विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।