- इस माह के अंत तक जारी कर दिया जाएगा एपी टीईटी का रिजल्ट।
- 6 अगस्त से 21 अगस्त 2022 तक आयोजित की गई थी परीक्षा।
- नीचे दिए इस लिंक पर क्लिक कर चेक कर सकेंगे रिजल्ट।
AP TET Result 2022 at aptet.apcfss.in: एपी टीईटी 2022 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। स्कूल शिक्षा विभाग, आंध्र प्रदेश जल्द ही शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट जारी करने वाला है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा कयास लगाया जा रहा है कि, इस माह के अंत तक एपी टीईटी का रिजल्ट (AP TET Result) जारी कर दिया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट aptet.apcfss.in पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा, अभ्यर्थी यहां अपना परिणाम चेक कर सकेंगे। बोर्ड ने 31 अगस्त को प्रोविजनल आंसर की जारी की थी, यहां आपत्ति दर्ज करवाने के लिए उम्मीदवारों 1 सितंबर से 7 सितंबर तक का समय दिया गया था। वहीं हाल ही में आंध्र प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने फाइनल आंसर की जारी की थी। उम्मीद की जा रही है कि, किसी भी वक्त रिजल्ट जारी किया जा सकता है।
बीपीएससी प्री री-एग्जाम को लेकर जरूरी सूचना, शामिल होने वाले उम्मीदवार रखें ध्यान
परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी यहां फाइनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं तथा प्रश्न बुकलेट के माध्यम से अपने अंकों का अनुमान लगा सकते हैं। इस बार आंध्र प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 06 अगस्त से 21 अगस्त 2022 तक आयोजित की गई थी, इसके लिए लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों ने अपना आवेदन किया था। बता दें आंध्र प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग सालभर में एक बार टीईटी परीक्षा आयोजित करता है। इसे क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी प्रदेश सरकार के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक की भर्ती के लिए पात्र माने जाते हैं। पहले टीईटी के सर्टिफिकेट की वैधता मात्र 7 वर्ष थी, अब इसे जीवनकाल के लिए वैध कर दिया गया है। रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी नीचे दिए आसान स्टेप के माध्यम से अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।
AP TET Result 2022, यहां चेक करें एप टीईटी का रिजल्ट
- AP TET की आधिकारिक वेबसाइट aptet.apcfss.in पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर AP TET Result 2022 लिंक पर क्लिक करें।
- यहां अपना पंजीकरण संख्या व पासवर्ड दर्ज करें।
- रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा।
- नीचे डाउनलोड पर क्लिक रिजल्ट डेक्सटॉप पर सेव कर लें।
CUET PG फाइनल आंसर की cuet.nta.nic.in पर हुई जारी, डाउनलोड डायरेक्ट लिंक से करें चेक
आंध्र प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा को क्वालीफाई करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 60 प्रतिशत यानी 90 मार्क्स चाहिए होंगे। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 50 प्रतिशत यानी 75 अंक, अनुसूचित जाति (SC) अनुसूचित जनजाति (ST) और दिव्यांगजनों के लिए 40 प्रतिशत अंक अनिवार्य होगा। प्रत्येक वर्ष कटऑफ अंक में बदलाव किया जाता है, ऐसे में इस बार भी कटऑफ मार्क्स में बदलाव किया जा सकता है।