लाइव टीवी

Bihar Board 10th result: बिहार मैट्रिक के नतीजों का ऐलान, 80.59 प्रतिशत हुए पास, लड़कों ने मारी बाजी

Updated May 26, 2020 | 14:46 IST

Bihar Board BSEB 10th Result 2020 at www. Biharboardonline.bihar.gov.in Sarkari results 2020 LIVE Updates: नतीजे घोषित। biharboardonline.in इन वेबसाइट पर रिजल्ट आप चेक कर सकते हैं।

Loading ...
Bihar Board10th reult : ब‍ि‍हार बोर्ड के 10वीं के परीक्षा पर‍िणाम

Bihar Board 10थ रिजल्ट 2020 (Bihar Matric 2020) : आज ब‍िहार बोर्ड की मैट्र‍िक की परीक्षा के नतीजे आ गए हैं। इन नतीजों को आध‍िकार‍िक वेबसाइट biharboard.online, biharboardonline.bihar.gov.in पर र‍िलीज क‍िया गया है। 14.94 लाख​ कैंडिडेट परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें से 80.59 प्रतिशत सफल रहे हैं। 2.89 लाख छात्र-छात्राओं को अनुत्तीर्ण  घोषित किया गया है। 

रोहतास के हिमांशु राज ने 96.20 प्रतिशत अंक के साथ टॉप किया है। समस्तीपुर के दुर्गेश कुमार सेकेंड टॉपर और भोजपुर के शुभम, औरंगाबाद के राजवीर, रवल की जूली थर्ड टॉपर हैं। लड़कों का रिजल्ट इस बार लड़कियों की तुलना में बेहतर रहा है। परीक्षा में 14.94 लाख कैंडिडेट हुए थे शामिल। जिसमें से 7.29 लाख छात्र और 7.64 लाख छात्राएं थीं। कुल 12.04 लाख कैंडिटेट पास हुए हैं। 4.03 लाख कैंडिडेट प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। जिसमें 2.38 लाख छात्र और 1.65 लाख छात्राएं हैं। 

@1:40 pm: 2,89,692 कैंडिडेट बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में असफल रहे हैं। वहीं चार कैंडिडेट का रिजल्ट रोक दिया गया है। 

@1:30 pm: पास होने वाले कुल कैंडिटेड में से 4,03,392 प्रथम श्रेणी में 2,57,807 द्वितीय श्रेणी में और 2,75,402 तृतीय श्रेणी में पास हुए हैं। 

@1:20 pm: 15.29 लाख कैंडिटेड ने मैट्रिक परीक्षा का फॉर्म भरा था लेकिन 14.94 लाख​ ही परीक्षा में हुए शामिल। 

@1:18 pm: 96.20 प्रतिशत अंक के साथ रोहतास के हिमांशु राज ने टॉप किया है। समस्तीपुर के दुर्गेश कुमार सेकेंड टॉपर बने हैं वहीं भोजपुर के शुभम, औरंगाबाद के राजवीर और अरवल की जूली थर्ड टॉपर बनी हैं। 

@1:15 pm: लड़कों का रिजल्ट इस बार लड़कियों की तुलना में बेहतर रहा है। 

@1:10 pm: परीक्षा में 14.94 लाख कैंडिडेट हुए थे शामिल। जिसमें से 7.29 लाख छात्र और 7.64 लाख छात्राएं थीं। कुल 12.04 लाख कैंडिटेट पास हुए हैं। 4.03 लाख कैंडिडेट प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। जिसमें 2.38 लाख छात्र और 1.65 लाख छात्राएं हैं। 

@1:00 pm:  आधिकारिक वेबसाइट  biharboard.online और  onlinebseb.in अभी भी काम नहीं कर रही है। ट्रैफिक का लोड बहुत ज्यादा है। हालांकि इस साल परीक्षा में बैठने वाले 80.59 प्रतिशत कैंडिडेट उत्तीर्ण हुए हैं। ताजा जानकारी के लिए पेज रिफ्रेश करते रहें। 

@12:50 pm: बिहार बोर्ड के 10वीं के नतीजों का ऐलान हो गया है। ज्यादा ट्रैफिक होने की वजह से आधिकारिक वेबसाइट काम नहीं कर रही है। ऐसें में आप एसएमएस और ऐप के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। या थर्ड पार्टी वेबसाइट्स के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। जो खबरें आ रही हैं उसके अनुसार तकरीबन  80.59 प्रतिशत कैंडिटेट परीक्षा में सफल रहे हैं जो कि पिछले साल की तुलना में कम है। पिछले साल 80.73 प्रतिशत कैंडिडेट सफल रहे थे। 

@12:45 pm: आखिरकार बिहार के साल 2029-20 के सत्र के मैट्रिक परीक्षा के नतीजों का ऐलान मंगलवार दोपहर 12:30 बजे कर दिया गया। इस साल इस परीक्षा में 15.29 लाख छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। 

@12:40 pm: बिहार बोर्ड के मैट्रिक के नजीजों का ऐलान हो चुका है लेकिन आधिकारिक वेबसाइट  biharboard.online और  onlinebseb.in अभी काम नहीं कर रही है। ऐसे में एसएमएस का उपयोग करके रिजल्ट चेक किया जा सकता है।  इसके लिए आपको अपना रोल नंबर इस नंबर पर 56263 एसएमएस करना होगा।

@12:30 PM: बिहार बोर्ड के 10वीं के यानी मैट्रिक परीक्षा के नतीजों का ऐलान। 


@12:25 PM: पांच मिनट बाद होगा रिजल्ट का ऐलान। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  biharboard.online और  onlinebseb.in पर चेक कर सकते हैं रिजल्ट। 

@12:20 PM: कैंडिटेट्स की किस्मत का फैसला दस मिनट में होने वाला है। 15.29 लाख छात्र-छात्राओं को बेसब्री से है इस पल का इंतजार। शिक्षा मंत्री के हाथों से होगा इनके भविष्य का फैसला। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  biharboard.online और  onlinebseb.in पर चेक कर सकते हैं रिजल्ट। 

@12:15 PM बिहार बोर्ड के दसवीं यानी मैट्रिक की परीक्षा का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेसबाइट के साथ-साथ एसएमएस के जरिए भी देखा जा सकता है।सके लिए आपको अपना नंबर इस नंबर पर 56263 एसएमएस करना होगा। उसके बाद रिजल्ट उसी मोबाइल पर आ जाएगा। 

@12:10 PM हर विषय में पास होने के लिए कैंडिटेड को कम से कम 30 नंबर लाना अनिवार्य है। छात्रों को पास करने के लिए ग्रेस मार्क्स की नीति भी बिहार सरकार ने लागू की है।  
@12:05 PM कैंडिडेट अपना रिजल्ट थर्ड पार्टी वेबसाइट जैसे कि  indiaresults.com, schools9.com पर भी देख सकते हैं। 15.29 लाख छात्र-छात्राओं की किस्तम का फैसला कुछ ही देर में होने जा रहा है। 

@12: 03 PM बिहार मैट्रिक के रिजल्ट के जारी होने में अब केवल 25 मिनट रह गए हैं। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  biharboard.online और  onlinebseb.in पर चेक कर सकते हैं।
@12:00 PM Bihar Matric में छात्रों को पास होने के ल‍िए ग्रेस मार्क्‍स भी द‍िए जाएंगे। इसकी ड‍िटेल्‍स भी बता दी गई हैं।

@11:50 am : पिछले एक सप्ताह से रिजल्ट के आने की अटकलें लगातार लग रही थीं। लेकिन लगातार उसमें देरी होती गई। सोमवार को ईद होने के कारण रिजल्ट में एक दिन की और देरी हुई है। लेकिन सोमवार को ही बोर्ड ने रिजल्ट के घोषित होने की ट्वीट कर पुष्टि कर दी। 

@11:47 am : बिहार उन चुनिंदा राज्यों में से एक है जहां पर बोर्ड की परीक्षाएं लॉकडाउन से पहले हो चूकी थीं। ऐसे में लॉकडाउन के कारण रिजल्ट में थोड़ी देर हुई है लेकिन अब वो इंतजार भी खत्म होने जा रहा है। 45 मिनट बाद रिजल्ट घोषित हो जाएगा। 

@11:40 am : Bihar Board 10थ रिजल्ट 2020 लाइव अपडेट्स : आज बिहार बोर्ड की 10वीं परीक्षा के नतीजे आ रहे हैं। ये नतीजे bsebinteredu.in पर देखे जा सकते हैं। इसके अलावा र‍िजल्‍ट biharboardonline.bihar.gov.in,  biharboardonline.in पर भी देखे जा सकते हैं।

@11:10 am: आप अपना रिजल्ट एसएमएस के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपना रोलनंबर इस नंबर 56263 पर एसएमएस करना होगा। 

@11:00 am: छात्र-छात्राएं BSEB 10th Result 2020 at 12.30 पर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  biharboard.online और  onlinebseb.in पर चेक कर सकते हैं।
@10:40 AM:
हर कोई रिजल्ट का इंतजार कर रहा है। छा्र-छात्राओं के लिए सलाह है कि वो पहले से अपना प्रवेश पत्र रोल नंबर या नामांकन नंबर ढूंढकर पास रख लें। 

@10:30 AM: रिजल्ट जारी करने के लिए बोर्ड ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। ऐसे में बस घोषणा होने का छात्र-छात्राओं को इंतजार है। 

@10 AM बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा के परिणाम घोषित होने में कुछ ही घंटे बचे हैं। छात्र-छात्राएं अपना परिणामों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। जल्दी ही इनका ऐलान हो जाएगा। पास होने के लिए विद्यार्थियों सभी विषयों में कम से कम 30 नंबर लाना अनिवार्य है। राज्य में पास होने वाले छात्रों की संख्या में इजाफा करने के लिए ग्रेस मार्क्स पॉलिस को भी अपनाया गया है। परीक्षा में टॉप करने वालों के इंटरव्यू तैयार हैं। 

लॉकडाउन के चलते 10वीं कक्षा की उत्‍तर पुस्तिकाओं के मूल्‍यांकन का कार्य प्रभावित हुआ था। इस कारण 10वीं का परिणाम जारी करने में देरी हुई।

- बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होकर 24 फरवरी तक चली थीं।

बीते कई साल से बिहार बोर्ड सबसे पहले रिजल्‍ट जारी करने का रिकॉर्ड भी बना रहा था। इस बार भी बिहार बोर्ड ने 12वीं का रिजल्‍ट 24 मार्च को ही घोषित कर दिया था।

ब‍िहार बोर्ड मैट्र‍िक परीक्षा 2020

बिहार बोर्ड की 10वीं यानी मैट्रिक की परीक्षा के 15 लाख छात्रों का इंतजार मंगलवार दोपहर 12:30 बजे खत्म हो जाएगा। बिहार बोर्ड 10वीं यानी मैट्रिक के रिजल्ट का ऐलान करेगा। बोर्ड ने इस बात की सूचना ट्विटर के माध्‍यम से सोमवार को दी थी। कोरोना के कहर के बीच छात्र छात्राओं को बेसब्री से इन नतीजों का इंतजार है। परिणांम बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की आधिकारिक वेबसाइट http://onlinebseb.in/ और http://biharboardonline.com/ पर देखे जा सकते हैं। बोर्ड के तरफ से ऑफ‍िशियल जानकारी देते हुए कहा गया है कि दिनांक 26 मई 2020 को दोपहर 12:30 बजे माध्‍यमिक परीक्षा 2020 के परीक्षाफल की घोषणा की जाएगी। बिहार बोर्ड के अध्‍यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षाफल शिक्षा मंत्री कृष्‍णनंदन प्रसाद वर्मा जारी करेंगे।

BSEB, Bihar Board 10th Result 2020 out today, check BSEB Matric Result biharboardonline.bihar.gov.in, biharboard.online, onlinebseb.in - Check Bihar Board Matric Result.