बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड (Bihar school education Board) ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा की डेटशीट की घोषणा कर दी है। BSEB के मुताबिक कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2 फरवरी 2020 से 13 फरवरी 2021 तक चलेगी और कक्षा 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी 2021 से 21 फरवरी 2021 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी, पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर के 12:45 तक रहेगा और दूसरी शिफ्ट 1:45 से शाम के 5:00 बजे तक होगी। बोर्ड के मुताबिक कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा 9 से 18 जनवरी के बीच हो सकती हैं।
विद्यार्थियों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा जिसमें वह प्रश्नों को अच्छी तरह से पढ़ सके उसके बाद उसका उत्तर दें। स्कूल में विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषय के लिए एक आंतरिक मूल्यांकन भी होगा, जिसमें छात्र को उसकी लिटरेसी एक्टिविटीज और प्रोजेक्ट वर्क को देखते हुए नंबर दिए जाएंगे।
बिहार बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा शीट
17 फरवरी - विज्ञान
18 फरवरी - गणित
19 फरवरी - सामाजिक विज्ञान
20 फरवरी - अंग्रेजी
22 फरवरी - मातृभाषा
23 फरवरी - सेकंड लैंग्वेज
24 फरवरी - ऑप्शनल सब्जेक्ट
कोरोना वायरस महामारी की वजह से CBSE, CISE और कई राज्यों की बोर्ड ने अपने रिजल्ट स्थगित कर दिए थे। हालांकि, इस महामारी के बीच बिहार बोर्ड भारत का पहला बोर्ड बन गया है जिसने 2020 के रिजल्ट घोषित किए हैं। बिहार बोर्ड के परिणाम अनुसार, इंटर में कुल 80.44% छात्र पास हुए थे और 10वीं में 80.59 छात्र पास हुए थे।