- बीपीएसएसएससी ने जारी किया दरोगा भर्ती के लिए पीईटी परीक्षा का प्रवेश पत्र
- आवेदक यहां डायरेक्ट लिंक की मदद से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
- 24 अप्रैल को आयोजित की गई थी मुख्य लिखित परीक्षा
BPSSC Bihar Police SI PET Admit Card 2022: बिहार राज्य पुलिस में सब इंस्पेक्टर दरोगा भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों के लिए बड़ी खबर आ गई है। बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग ने पुलिस सब इंस्पेक्टर और सार्जेंट के पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक की मदद से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
बिहार पुलिस में पुलिस सब-इंस्पेक्टर और सार्जेंट के पदों के लिए मुख्य लिखित परीक्षा 24 अप्रैल को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में पास हुए उम्मीदवार शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए पात्र हैं और वे अब अगले चरण के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
I और II दोनों पाली में कुल 45,123 उम्मीदवार उपस्थित थे, और 14856 छात्रों ने मुख्य परीक्षा पास की है।
BPSSC SI PET Admit Card How to Download - एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका
- उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाएं
- होमपेज पर, “बिहार पुलिस में पुलिस सब इंस्पेक्टर / सार्जेंट के पद के लिए पीईटी का एडमिट कार्ड डाउनलोड करें” पर क्लिक करें।
- यहां लॉगिन विवरण डालें और सबमिट करें
- एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें
- इसका प्रिंटआउट लेना न भूलें।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक - Sub Inspector SI / Sergeant Recruitment 2020 PET Admit Card
BPSSC SI Bharti Status - अभी तक का अपडेट
यह भर्ती 2020 की है, 16 अगस्त 2020 से एप्लीकेशन शुरू हुए थे। आवेदन की अंतिम तिथि 24 सिंतबर 2020 थी। इसके बाद अगले साल 26 दिसंबर को प्री परीक्षा का आयोजन हुआ, जिसके लिए 10 दिसंबर 2021 को एडमिट कार्ड जारी किए गए थे। इसके बाद 2 फरवरी 2022 को रिजल्ट जारी किया गया, फिर 24 अप्रेल को मेंस परीक्षा हुई, इसका रिजल्ट इसी माह 7 मई को आया।