- आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और biharboardonline.com करें चेक।
- बिना इंटरनेट मोबाइल फोन पर एसएमएस से देखें बिहार बोर्ड रिजल्ट।
- बिहार बोर्ड ने जारी कर दिए हैं 10वीं की परीक्षा के नतीजे।
Bseb Bihar Board 10th Result 2022 On Official Websites And Digilocker.Gov.In, Digilocker App: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के द्वारा 17 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। बिहार बोर्ड ने10वीं की परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। प्रेस काफ्रेंस से पहले बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने लैपटॉप पर क्लिक करके रिजल्ट जारी किया गया। परीखा में 16 लाख 11 हजार 99 छात्र शामिल थे। रामयणी रॉय 487 अंकों के साथ प्रथम स्थान। सान्या कुमारी और विवेक कुमार ठाकुर 486 अंक के साथ दूसरे स्थान पर। सुश्री प्रज्ञा कुमार 485 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर। टॉप 5 में पांच स्टूडेंट हैं। रिजल्ट में छात्राओं का दबदबा रहा है।
Bihar Board 10th Result 2022 Direct Link LIVE: Check marks here
बिहार 10वी बोर्ड की परीक्षा में 487 अंक यानी कि 97.40% प्राप्त कर औरंगाबाद दाउदनगर के पटेल हाई स्कूल की छात्रा रामायणी राय ने टॉप किया है। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी में 424597 छात्र सफल, सेकंड श्रेणी में 510411 बच्चे सफल, तृतीय श्रेणी में 347637 बच्चे सफल हुए। बीएसईबी ने 16 मार्च, 2022 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बिहार कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2022 के परिणाम पहले ही घोषित कर दिए हैं।
Bihar Board 10th Result 2022 Roll Number wise check here
Bihar Board 10th Result 2022: इन वेबसाइट्स पर आएगा रिजल्ट
वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और biharboardonline.com पर देख सकते हैं। रिजल्ट जारी होते ही 10वीं कक्षा के टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की जाएगी। बोर्ड के छात्र इस वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर सकेंगे।
BSEB Matric Result 2022 Link Live
Bihar Board 10th Result 2022: मोबाइल पर एसएमएस से देखें नतीजे
छात्र बिना इंटरनेट के भी बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022 अपने मोबाइल फोन पर एसएमएस के माध्यम से चेक कर सकते हैं। बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022 एसएमएस वाइज चेक करने के लिए छात्रों को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी। SMS से रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले मोबाइल फोन में 'मैसेज' में जाएं। यहां नया मैसेज टाइप करने के लिए क्लिक करें। इसके बाद बिहार बोर्ड कक्षा 10 वीं का परिणाम 2022 देखने के लिए BIHAR10<स्पेस>रोल-नंबर टाइप करें। अब इस मैसेज को 56263 पर मैसेज भेजें।
Bihar Board 10th Result 2022: ऐप पर भी चेक कर सकेंगे रिजल्ट:
सबसे पहले अपने स्मार्ट फोन में digilocker.gov.in वेबसाइट या DigiLocker app खोलें। होम पेज पर बीएसईबी ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां 'Class 10th Results' लिंक पर क्लिक करें। अब अपना रोल नंबर और जरूरी क्रेडेंशियल्स दर्ज करें। बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा।