- बोर्ड अगले सप्ताह जारी कर सकता है प्रवेश पत्र
- 26 अप्रैल से होगी सीबीएसई बोर्ड 10वीं ओर 12वीं की परीक्षा
- छात्र अपने स्कूल से भी हासिल कर सकते हैं प्रवेश पत्र
CBSE Term 2 Admit Card: सीबीएसई द्वारा प्रवेश पत्र जारी होने का इंतजार कर रहे लाखों छात्रों के लिए अच्छी खबर है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा प्रवेश पत्र 17 अप्रैल तक जारी कर सकता है। जो भी छात्र इस साल सीबीएसई टर्म-2 परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे अपना प्रवेश पत्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे।
26 अप्रैल से शुरू होगी परीक्षा
बता दें कि, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा की टर्म-2 बोर्ड परीक्षा का आयोजन 26 अप्रैल, 2022 से शुरू कर रहा है। यह परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजि की जाएगी। छात्रों को परीक्षा के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पूरा पालन करना होगा, इसलिए छात्र परीक्षा केंद्र आने से पहले मास्क, सैनिटाइजर ले जाना न भूलें। छात्रों को अब सबसे ज्यादा इंतजार प्रवेश पत्र का है। हालांकि इस बारे में बोर्ड की तरफ से अभी तक कोई भी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी की जाएगी। छात्र प्रवेश पत्र की पूरी जानकारी के लिए बोड्र की वेबसाइट और घोषणाओं पर नजर बनाए रखें।
SSC MTS Exam 2022: एसएससी ने जारी किया एमटीएस पेपर-2 परीक्षा की डेट, देखें पूरा टाइम टेबल
छात्र ऐसे डाउनलोड करें अपना प्रवेश पत्र
- छात्र सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
- अब यहां पर छात्र होम पेज पर दिखाई दे रहे 10वीं और 12वीं के प्रवेश पत्र से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
- अब यहां आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
- यहां बोर्ड की तरफ से मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के लॉगिन करें।
- अब आपका प्रवेश पत्र सामने की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
- इसे चेक कर के डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट भी निकलवा लें।
छात्रों को स्कूल में भी मिलेगा प्रवेश पत्र
छात्र अपना प्रेवश पत्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करने के अलावा अपने स्कूल से भी प्राप्त कर सकेंगे। इस संबंध में बोर्ड की तरफ से स्कूलों को निेर्दश पहले ही जारी हो चुका है।