- सीबीएसई ने जारी किए 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे
- एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने किया ट्वीट
- 10वीं में 91.46 प्रतिशत परीक्षार्थियों को मिली सफलता
CBSE 10th Results 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जा कर दिए हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते इस बार रिजल्ट जुलाई महीने में रिलीज हो सका है। एक दिन पहले ही केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने रिजल्ट की डेट अनाउंस की थी और आज उन्होंने ही ट्विटर के माध्यम से रिजल्ट घोषित किया।
सीबीएसई का रिजल्ट बीते वर्षों के मुकाबले बेहतर रहा है। इस बार कुल 91.46 प्रतिशत परीक्षार्थियों को सफलता मिली है। सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में कुल 18, 89, 878 रजिस्टर हुए। इनमें से 7 लाख 88 हजार के करीब छात्राएं हैं। वहीं छात्रों की संख्या 11 लाख से कुछ ऊपर है। लड़कों के मुकाबले 3.17 प्रतिशत लड़कियां अधिक पास हुई हैं।
इस बार हैरानी की बात ये है कि सीबीएसई बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में इस बार 1.84 लाख से अधिक परीक्षार्थियों को 90 प्रतिशत से अधिक मार्क्स मिले हैं, जबकि 41 हजार छात्रों को 95 प्रतिशत से अधिक नंबर मिले हैं। सीबीएसई ने इस बार टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं की है। 12वीं के रिजल्ट के दौरान भी टॉपर्स की लिस्ट नहीं निकाली गई थी।
रिजल्ट आने के काफी देर तक सीबीएसई की वेबसाइट पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव नहीं हुआ। काफी इंतजार के बाद बोर्ड ने लिंक एक्टिव किया और छात्रों ने अपना रिजल्ट देखा। बीते साल यानि 2019 की बात करें तो सीबीएसई 10वीं का परिणाम 91.1 प्रतिशत रहा था, वहीं 2018 में 10वीं का रिजल्ट 88.67 प्रतिशत रहा था