- सीबीएसई इस बार 0.1 फीसदी फीसदी बच्चों को अलग से योग्यता प्रमाण पत्र जारी करेगा।
- रिजल्ट डिजी लॉकर में उपलब्ध करा दिए गए हैं। और इसके लिए जरूरी पिन स्कूल को भी दे दिया गया है।
- रिजल्ट तैयार करने में वेटेज सिस्टम को लागू किया गया है।
CBSE Class 12th Result 2022 Declared on www.cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, parikshasangam.cbse.gov.in, digilocker.gov.in: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि CBSE ने आज कक्षा 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। परीक्षा में 92.71 फीसदी बच्चे PASS हुए हैं। अपनी खास पॉलिसी के तहत सीबीएसई इस बार कुछ बच्चों को खास सर्टिफिकेट जारी करने जा रहा है। यह वह बच्चे हैं जिन्होंने विषयों के आधार पर कमाल किया है।
इन बच्चों को मिलेगा सर्टिफिकेट
सीबीएसई द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार इस बार वह 0.1 फीसदी फीसदी बच्चों को अलग से सर्टिफिकेट जारी करेगा। ये वह बच्चे होंगे जिन्होंने किसी विषय में सबसे ज्यादा अंक हासिल किए है। बोर्ड ने इसे योग्यता प्रमाण पत्र कहा है। यानी विषय के आधार पर उच्चतम अंक पाने वाले बच्चे इसके हकदार होंगे।
हालांकि सीबीएसई अपनी पुरानी पॉलिसी को जारी रखते हुए कोई मेरिट सूची नही जारी करेगा। इसी नीति के तहत छात्र-छात्राओं को प्रथम, द्वितीय या तृतीय श्रेणी नहीं दी जाती है। बोर्ड ऐसा छात्रों के बीत अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा को रोकने के लिए करता है।
सिक्योरिटी नंबर स्कूल को दिए गए
सीबीएसई ने यह भी बताया है कि रिजल्ट घोषित होने के बाद, रिजल्ट डिजी लॉकर में उपलब्ध करा दिए गए हैं। और इसके लिए जरूरी पिन स्कूल को भी दे दिया गया है। छात्र इस पिन के जरिए अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट डिजी लॉकर से प्राप्त कर सकते हैं।
CBSE 12th Result Declared:92.71 फीसदी बच्चे पास, ऐसे तैयार हुआ रिजल्ट, 33 हजार बच्चों ने किया कमाल
कैसे तैयार हुआ रिजल्ट
सीबीएसई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रिजल्ट तैयार करने में वेटेज सिस्टम को लागू किया गया है। और इसमें 30 फीसदी टर्म-1 की परीक्षा को दिया गया है। जबकि 70 फीसदी वेटेज टर्म-2 परीक्षा को दिया गया है। यानी फाइनल रिजल्ट में टर्म-2 परीक्षा में अच्छा परफॉर्म करने वाले बच्चों को ज्यादा फायदा मिला है। इस बार परीक्षा में 33 हजार ऐसे बच्चे हैं जिन्होंने 95 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किए हैं। वहीं 90 फीसदी से ज्यादा अंक पाने वाले बच्चों की संख्या 1.34 लाख से ज्यादा है।