- चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी घड़ूआं ने 5000 छात्रों को प्लेसमेंट देकर बनाया नया रिकॉर्ड
- एमबीए के छात्रों को वार्षिक 17.3 लाख रुपए का पैकेज मिला
- छात्रों को अधिकतम 35 लाख रुपए सालाना पैकेज की पेशकश की गई
चंडीगढ़ : कोरोना संकट के दौरान चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी घड़ूआं ने 500 छात्रों को प्लेसमेंट देकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। खास बात यह है कि यहां के इंजीनियरिंग के छात्रों को अधिकतम 35 लाख रुपए सालाना पैकेज की पेशकश की गई। जबकि एमबीए के छात्रों को वार्षिक 17.3 लाख रुपए का पैकेज मिला। इस प्लेसमेंट ड्राइव में 500 से अधिक मल्टीनेशनल कंपनियां शामिल हुईं। वहीं, 2000 से अधिक छात्र मल्टीनेशनल कंपनियों में 70,000 के उच्चतम स्टाइपेंड पर इंटर्नशिप के लिए चयनित हुए। इंजीनियरिंग की 350 और एमबीए क्षेत्र की 210 से अधिक कंपनियों ने छात्रों को प्लेसमेंट के ऑफर दिए।
प्लेसमेंट ड्राइव में 500 से अधिक कंपनियों ने लिया हिस्सा
बैच-2021 के पासआउट होने वाले इंजीनियरिंग, एमबीए, हॉस्पिटालिटी छात्रों के लिए शुरू की गई प्लेसमेंट ड्राइव में 500 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया। 5,000 प्लेसमेंट ऑफर प्राप्त करने वाली चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी उत्तर भारत की पहली यूनिवर्सिटी बन गई है। एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर स. सतनाम सिंह संधू ने कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद अंतिम वर्ष के छात्रों की नियुक्ति का चुनौतीपूर्ण कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी अपने अंतिम वर्ष के छात्रों की प्लेसमेंट के लिए 500 से अधिक कंपनियों को आमंत्रित करने में कामयाब रही है, जिनमें से कुछ ने यूनिवर्सिटी कैंपस और शेष कंपनियों ने ऑनलाइन माध्यम से प्लेसमेंट प्रक्रिया को पूरा कर लिया है।
यूनिवर्सिटी के लिए यह गर्व की बात- सतनाम सिंह संधू
संधू ने कहा कि यूनिवर्सिटी के लिए गर्व की बात है कि इंजीनियरिंग के छात्र को प्रसिद्ध आईटी सर्विस मैनेजमेंट कंपनी आर्सेजियम से प्रतिवर्ष 35 लाख रुपए पर नौकरी का ऑफर मिला है, वहीं एमबीए के एक छात्र को प्रसिद्ध कंपनी सिस्को द्वारा 18 लाख रुपए प्रतिवर्ष और प्रसिद्ध कंपनी प्यूमा द्वारा हॉस्पिटालिटी क्षेत्र के छात्रों को 6.3 लाख रुपए के आकर्षक पैकेज पर नौकरी की पेशकश की गई है।
210 कंपनियों ने एमबीए के छात्रों को नौकरी दी-हिमानी सूद
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के कारपोरेट रिलेशंस की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हिमानी सूद ने बताया कि प्लेसमेंट के लिए पहुंचने वाली कंपनियों में आईटी, कंसल्टेंसी, फार्मा, बायोटेक, हेल्थकेयर, फाइनेंस, जनरल मैनेजमेंट, सेल्स और मार्केटिंग क्षेत्र की विभिन्न कंपनियां शामिल रहीं। उन्होंने कहा कि प्लेसमेंट देने वाली फार्रच्यून-500 कंपनियों में गूगल, एमाजॉन, आईबीएम, आर्सेजियम, वॉलमार्ट आदि कंपनियां शामिल हैं, वहीं देश की दिग्गज कंपनियों में गो विनिंग, सिस्को, कैपजेमिनी, कॉग्निजेंट, क्वालकॉम, प्यूमा और अन्य शामिल हैं। उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में शमिल होने वाली कंपनियों की सूची में 350 से अधिक ऐसी कंपनियां हैं, जिन्होंने इंजीनियरिंग छात्रों को नौकरी के लिए चुना है, जबकि 210 कंपनियों ने एमबीए के छात्रों को नौकरी दी है। इसके अतिरिक्त कुल 500 कंपनियों में से, 300 से अधिक फॉर्च्यून-500 कंपनियों और देश की 50 से अधिक टॉप कंपनियों ने भर्ती प्रक्रिया में भाग लिया।
छात्रों को मिले आकर्षक पैकेज
श्रीमती हिमानी सूद ने बताया कि प्लेसमेंट प्रक्रिया के दौरान, छात्रों को विभिन्न मल्टीनेशनल कंपनियों द्वारा आकर्षक पैकेज पर नौकरी दी गई है। उन्होंने बताया कि बैच 2021 के छात्रों को 10 मल्टीनेशनल कंपनियों ने 25 लाख से अधिक वार्षिक पैकेज की पेशकश की है, जबकि 8 कंपनियों ने 20-25 लाख, 10 कंपनियों ने 15-19.99 लाख, 35 कंपनियों ने 10-14.99 लाख, 170 कंपनियों ने 5-9.99 लाख तथा 230 से अधिक कंपनियों ने 5 लाख रुपए से अधिक पैकेज की पेशकश की है। उन्होंने कहा कि आकर्षक सैलरी पैकेज के अतिरिक्त उपरोक्त कंपनियों ने 2000 से अधिक छात्रों को 70,000 के उच्चतम स्टाइपेंड पर इंटर्नशिप के लिए चुना है। उन्होंने कहा कि 7 कंपनियों ने 70 हजार या इससे अधिक, 17 कंपनियों ने 50 हजार, 20 से अधिक कंपनियों ने 45 हजार, 25 से अधिक ने 40 हजार, 35 से अधिक कंपनियों ने 35 हजार, 60 से अधिक ने 30,000, 115 से अधिक से अधिक कंपनियों ने 25 हजार और 180 से अधिक कंपनियों ने छात्रों को 20,000 रुपये का स्टाइपेंड प्रस्तावित किया है।